टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान द्वारा दिया गया स्टेटमेंट, ऐसा लगता है कि कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को अच्छा नहीं लगा है. जी हां, एक जाने-माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अहमद खान ने कहा है, फीमेल ओरिएंटेड फिल्म जैसे कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' के साथ फिल्ममेकर्स ने सफलता पाने की कोशिश की थी और इसके वजह से मेकर्स को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा था. जिसके बाद 5 और लोग जो झांसी की रानी पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे, उन्होंने इस आइडिया को छोड़ दिया. ऐसे में अब इस स्टेटमेंट पर जवाब देते हुए रंगोली ने बताया है कि 'मणिकर्णिका' ने वीकेंड में 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि अहमद की डायरेक्शनल 'बागी 3' ने 49 करोड़ रुपये कमाए हैं.
इंटरव्यू में अहमद ने यह भी कहा है कि कंगना स्टारर 'धाकड़' की घोषणा एक शानदार टीजर के साथ हुई थी, लेकिन 'मणिकर्णिका' की असफलता के बाद यह फिल्म बंद हो गयी.
इसपर जवाब देते हुए रंगोली ने कई सारे ट्वीट की हैं. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा है, "हाहा अरे खान भाई, 155 करोड़ की फिल्म को फ्लॉप कहते हो, आपकी बागी 3 49 का वीकेंड किया और मणिकर्णिका ने 45 का, ज्यादा पीछे नहीं है आपसे, मणिकर्णिका का 102 करोड़ इंडिया में पहले करके दिखाओ फिर बात करो, अभी तो आपके सितारें गर्दिश में हैं.
Ha ha Arrey Khan Bhai saab, 155 crore ki film ko flop kehte ho, aapki film Baaghi3 ne 49 ka weekend kiya aur Manikarnika ne 45 ka, jayada peeche nahin hai aapse, Manikarnika ka 102 India karke dekhao phir baat karo, abhi toh aapke seetare gardish mein hain https://t.co/ovw7SlRE2f
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 11, 2020
आगे 'धाकड़' के बंद होने पर जवाब देते हुए रंगोली ने ट्वीट लिया है.
Ahmad Khan atrocious film maker sunn Dhakaad bhi ban rahi hai Thalaivi bhi ban rahi hai Tejas bhi ban rahi and and all are as big as Manikarnika budget, cos only solo Kangana films have managed to cross 100, first TWMR and now Manikarnika many more to come ...
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 11, 2020
Not only he made a tacky film but so far even after two Holi Hollidays film dragging itself to 65... he is saying Manikarnika made with a budget of 75cr which did 102cr in India and 53ce worldwide is a waste of money, kahan asli dard ho raha hai? Nemardagi pe ya mullagiri pe?
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 11, 2020
पांच दिनों में 75 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म को लेकर लोगों और क्रिटिक की राय पर अहमद ने कहा है कि अगर मैं लॉजिक के साथ जाता हूं तो मैं शामे एक्शन सीन्स दूंगा और यही लोग कहेंगे कि यह 'बागी 2' जैसा है. वहीं हॉलीवुड की फिल्मों को लेकर इस तरह के सवाल नहीं उठाये जाते हैं.लेकिन जब हम कुछ बनाने की कोशिश करते हैं, तब वह कहते हैं कि लॉजिक कहां है?
(Source: Twitter)