By  
on  

'बागी 3' के डायरेक्‍टर ने 'मणिकर्णिका' को बताया पैसा बर्बाद फिल्म, कंगना रनौत की बहन रंगोली ने कहा- 'पहले उतनी इंडिया में कमाई कर के दिखाओ'

टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान द्वारा दिया गया स्टेटमेंट, ऐसा लगता है कि कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को अच्छा नहीं लगा है. जी हां, एक जाने-माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अहमद खान ने कहा है, फीमेल ओरिएंटेड फिल्म जैसे कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' के साथ फिल्ममेकर्स ने सफलता पाने की कोशिश की थी और इसके वजह से मेकर्स को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा था. जिसके बाद 5 और लोग जो झांसी की रानी पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे, उन्होंने इस आइडिया को छोड़ दिया. ऐसे में अब इस स्टेटमेंट पर जवाब देते हुए रंगोली ने बताया है कि 'मणिकर्णिका' ने वीकेंड में 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि अहमद की डायरेक्शनल 'बागी 3' ने 49 करोड़ रुपये कमाए हैं.

इंटरव्यू में अहमद ने यह भी कहा है कि कंगना स्टारर 'धाकड़' की घोषणा एक शानदार टीजर के साथ हुई थी, लेकिन 'मणिकर्णिका' की असफलता के बाद यह फिल्म बंद हो गयी.  

इसपर जवाब देते हुए रंगोली ने कई सारे ट्वीट की हैं. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा है, "हाहा अरे खान भाई, 155 करोड़ की फिल्म को फ्लॉप कहते हो, आपकी बागी 3 49 का वीकेंड किया और मणिकर्णिका ने 45 का, ज्यादा पीछे नहीं है आपसे, मणिकर्णिका का 102 करोड़ इंडिया में पहले करके दिखाओ फिर बात करो, अभी तो आपके सितारें गर्दिश में हैं.

आगे 'धाकड़' के बंद होने पर जवाब देते हुए रंगोली ने ट्वीट लिया है.

पांच दिनों में 75 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म को लेकर लोगों और क्रिटिक की राय पर अहमद ने कहा है कि अगर मैं लॉजिक के साथ जाता हूं तो मैं शामे एक्शन सीन्स दूंगा और यही लोग कहेंगे कि यह 'बागी 2' जैसा है. वहीं हॉलीवुड की फिल्मों को लेकर इस तरह के सवाल नहीं उठाये जाते हैं.लेकिन जब हम कुछ बनाने की कोशिश करते हैं, तब वह कहते हैं कि लॉजिक कहां है?

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive