अपनी पहली फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से डायरेक्टर आदित्य धर ने ये दिखा दिया है कि उनमें बेहतरीन फिल्म बनाने का माद्दा है. डायरेक्टर आदित्य धर इस बार लेकर आ रहे है, एक पीरियड वॉर फिल्म, जो पौराणिक किरदार अश्वत्थामा के ऊपर आधारित होगी. 'उरी' से धमाल मचाने के बाद विक्की कौशल और निर्देशक आदित्य धर की जोड़ी फिर एक बार साथ नजर आएगी. विक्की कौशल इस फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे. आदित्य की यह महत्वाकांक्षी फिल्म 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' बड़े स्तर पर बनाई जाएगी, फिल्म तीन भागों में बनेगी.
एक लीडिंग वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में आदित्य ने बताया कि, 'हम इस फिल्म को तीन भागों में बनाने की योजना बना रहे हैं. अभी पहले भाग की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. अभी के लिए, हम पहले भाग पर फोकस कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म को बनाना एक बहुत बड़ा काम है. इसके बाद हम दूसरे और तीसरे भाग पर काम करेंगे. इसी साल इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी'.
आदित्य धर आगे कहते हैं कि, 'द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को अमरत्व का वरदान दिया गया था. अश्वत्थामा ने कौरवों की तरफ से युद्ध लड़े थे. वह चरित्र की 'खामियों' से उपजे है. एक चरित्र के रूप में, अश्वत्थामा त्रुटिपूर्ण थे. वह घमंडी, अहंकारी स्वभाव के थे. यह एक्शन से भरपूर एक सुपरहीरो फिल्म होगी जिसकी कहानी आधुनिक युग पर आधारित होगी. हम पैमाने पर समझौता नहीं करना चाहते हैं. हम एक सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते हैं और उम्मीद है कि मार्वल वैश्विक स्तर पर जो कर रहे हैं उसे हासिल करें.' निर्देशक का कहना है कि, ' फिल्म के लिए विक्की चार महीने की कड़ी ट्रेनिंग करेंगे. वो अपने किरदार के लिए इजरायली मार्शल आर्ट्स सीखेंगे. वो जापानी मार्शल आर्ट्स पर भी हाथ आजमाएंगे. इसके अलावा फिल्म के लिए तलवारबाजी और तीरंदाजी भी सीखेंगे. फिल्म 'तख्त' की घुड़सवारी का प्रशिक्षण यहां भी काम आएगा. इसके अलावा तलवार और भाला चलाने का प्रशिक्षण भी लिस्ट में शुमार है. अश्वत्थामा के किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए विक्की को 115 किलो तक वजन बढ़ाना पड़ेगा.'
बता दें, अश्वत्थामा महाभारत का एक अहम किरदार है. ऐसा कहा जाता है अश्वत्थामा के माथे पर एक मणी लगी होती थी जिसके चलते उन्हें कभी भी भूख, प्यास या कमजोरी नहीं होती थी. अब इस रोचक किरदार के बारे में अभी तक बॉलीवुड ने कभी बताने की कवायत नहीं की. लेकिन अब आदित्य धर फिल्म 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' के जरिए दर्शकों तक इस किरदार की कहानी पहुंचाएंगे. इस फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, मंदारिन, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. फिल्म अगले साल 2021 में रिलीज हो सकती है.
(Source- mid-day)