By  
on  

कोरोना वायरस के डर से प्रिंस चार्ल्स ने किया 'नमस्ते', अमेरिकी चैनल द्वारा प्रेयर जेस्चर कहने पर रवीना टंडन ने दी होमवर्क करने की सलाह

आज कल देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी आम से लेकर खास तक कोरोना वायरस के डर के साये में दिन गुजार रहे हैं. ऐसे में  प्रिंस चार्ल्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है, जिसमे वह किस इवेंट में शिरकत करते समय हैंडशेक छोड़ नमस्ते करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है और अमेरिकी न्यूज चैनल जो इस प्रेयर जेस्चर बोल रहा है, उसे होमवर्क करने की सलाह दी है.

ABC न्यूज़ चैनल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में प्रिंस चार्ल्स द्वारा नमस्ते के बारे में लिखा है, "प्रिंस चार्ल्स ने हैंडशेक करने के लिए हाथ बढ़ाया और फिर तुरंत प्रेयर जैसा जेस्चर करते हुए दिखाई दिए कोरोना वायरस के संपर्क से बचने के लिए."

इस ट्वीट के बाद रवीना ने रियेक्ट करते हुए चैनल को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा, "यह 'नमस्ते' है. कुछ होमवर्क करो @ABC."

आपको बता दें कि देश में कोरोना के कुल 73 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 56 भारतीय हैं और 17 नागरिक विदेशी हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive