एमएक्स प्लेयर ने हाल ही में एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ 'समांतर' जारी की है. वेब सीरीज़ में स्वप्निल जोशी और नीतीश भारद्वाज डिजिटल डेब्यू कियै है. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ही कलाकारो को हम 90 के दशक में 'कृष्णा' के किरदार में देख चुके है. 17 साल बाद दोनों एक्टर 'समांतर' में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. वहीं जब दो कृष्ण आमने सामने आएंगे तो दर्शको का एक्साइटेड बढ़ना लाजिमी है. यह मराठी सिरीज़ हिंदी, तमिल व तेलुगु में भी डब की गयी है. इन सभी भाषाओं मे यह वेब सिरीज़ 13 मार्च MX Player पर रिलीज की गई है.
'समांतर' में कुमार महाजन के किरदार में हैं मराठी सुपरस्टार स्वप्निल जोशी जो इस थ्रिलर के साथ अपना डिज़िटल डेब्यू कर रहे हैं. कुमार एक आम आदमी है जिसकी ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं है. वह अपनी घर की ज़रूरतें पूरी नहीं कर पाता है, उसकी नौकरी छूट गयी है, छोटी से छोटी चीज़ बद्हाल है। सतीश राजवाड़े द्वारा निर्देशित इस 9 एपिसोड की सिरीज़ में तेजस्विनी पंडित कुमार की पत्नी की भूमिका में हैं. इसके निर्देशक सतीश राजवाड़े है. इसकी कहानी सुहास शिरवलकर की एक किताब पर आधारित है.
बता दें. साल 1993 में TV शो 'कृष्ण' में स्वप्निल जोशी ने कृष्ण का किरदार निभाया था वहीं साल 1992 में शो 'महाभारत' नीतीश भारद्वाज कृष्ण की भूमिका में नजर आये थे. इस वेब शो में आमने-सामने आए स्वपनिल और नितीश दोनों ही 90 के दशक की शुरुआत में बहुत प्रसिद्ध थे क्योंकि उन्होंने अपने-अपने शो में कृष्ण की प्रतिष्ठित भूमिका निभाई थी. लगभग 17 साल बाद, दोनों ही कलाकार अब 'समांतर' में साथ नजर आये.