बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग इस समय राजस्थान के जयपुर के पास के इलाके में की जा रही है. जहां फिल्म मेकर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की यह हिस्टोरिकल ड्रामा अब राजपूत करणी सेना के रडार पर आ गयी है. फिल्म में अक्षय जो मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने ने होली के लिए मुंबई लौटने से पहले कुछ सीन्स की शूटिंग की थी. हालांकि इस शनिवार करणी सेना फिल्म के सेट पर पहुंची.
शूटिंग, जो फिलहाल में जयपुर के पास जामवा रामगढ़ तहसील में गोपालगढ़ गांव में हो रही है, शनिवार दोपहर करणी सेना के 100 से अधिक सदस्य सेट पर पहुंचने से कुछ समय के लिए रोक दी गयी थी. उनके साथ उस समय उनके संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना थे. मकराना ने द्विवेदी से मुलाकात की और फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ने की मांग की, नहीं तो शूटिंग रोकने की धमकी दी.
Elated to share about my 1st historical film on my birthday!Humbled to have the opportunity to play a hero I look up to for his valor & values- Samrat Prithviraj Chauhan in one of my biggest films #Prithviraj.
Producer @yrf,director #DrChandraprakashDwivedi, releasing Diwali 2020 pic.twitter.com/Q2nD5KE3KR— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2019
मकराना कहते हैं, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए द्विवेदी से मिलने गए कि उन्होंने हमारे योद्धा को गलत तरीके से दिखाने की तो तैयारी नहीं की है. हम सेट पर बर्बरता नहीं करना चाहते या किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि मेकर्स हमारे साथ स्क्रिप्ट साझा करें. हमारे पास विशेषज्ञों और इतिहासकारों का एक पैनल है जो फिल्म की शूटिंग से पहले स्क्रिप्ट की जांच करेगा. जब तक हम संतुष्ट नहीं होंगे तब तक हम शूटिंग राजस्थान या देश के किसी भी हिस्से में नहीं होने देंगे. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मेकर्स मनोरंजन के उद्देश्य से तथ्यों के साथ फेरबदल ना करें. द्विवेदी ने हमें (सहयोग का) आश्वासन दिया है और हम एक-दो दिन में उनसे संपर्क करेंगे."
आपको बता दें कि 'पृथ्वीराज' यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली फिल्म है, जिसमे आशुतोष राणा और सोनू सूद के साथ मानुषी छिल्लर संयोगिता के किरदार में नजर आने वाली हैं. बता दें कि यह फिल्म दीवाली 2020 के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है.
(Source: Times Of India)