By  
on  

कोरोना वायरस के खौफ के चलते करण जौहर ने बंद किए धर्मा प्रोडक्शन के सारे काम, ट्वीट के जरिए की अनाउंसमेंट

कोरोना वायरस की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कामकाज ठप्प पड़ा है. फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद पड़ी है. दुनिया भर में आपातकालीन जैसे हालात बने हुए हैं. सबसे बड़ी मार तो शूटिंग इंडस्ट्री पर पड़ी है, फिल्मों की शूटिंग को 31 मार्च तक लिए बंद करने का फैसला किया गया है. स्थिति की नज़ाकत समझते हुए करण जौहर ने भी धर्मा प्रोडक्शन्स को अगली नोटिस तक के लिए बंद कर दिया है. 
करण जौहर ने ट्वीटर पर लिखा कि, 'कोराना वायरस भारत समेत दुनियाभार में महामारी की तरह फैल रहा है. इसके मद्देनजर धर्मा प्रोडक्शन ने अगले नोटिस तक सभी एडमिनिस्ट्रेशन और प्रोडक्शन वर्क को रद्द कर दिया है. ये फैसला सभी की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

वहीं फिल्म इंडस्ट्री में 19 से 31 मार्च तक सभी तरह की शूटिंग रद्द करने का निर्णय लिया गया है. इसमें बॉलीवुड, ओटीटी, और टीवी सेक्टर्स शामिल हैं. वहीं बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां कोरोना वायरस को लेकर लगातार अपने फैंस को जागरुक भी कर रहे हैं. 

Recommded Read: कोरोना वायरस के बीच शाहिद कपूर को जिम जाना पड़ा भारी, BMC ने लगाई फटकार, बांद्रा का जिम किया 'सील'

वहीं बता दें, लगभग हर बड़े राज्य ने कोराना की इमरजेंसी को देखते हुए थियेटर्स को बंद करने का फैसला लिया. 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स इससे प्रभावित हुईं. मुंबई, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, बिहार और पंजाब जैसे बड़े फिल्म मार्केट इसमें शामिल रहे. एक अनुमान के मुताबिक आने वाले वक्त में जिस तरह की बड़ी रिलीज फिल्मों को टाला गया है उस हिसाब से इंडस्ट्री को 800 करोड़ का नुकसान हो सकता है. वहीं रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर ब्रह्मास्त्र, शाहिद कपूर स्टारर जर्सी, शिल्पा शेट्टू स्टारर निकम्मा को भी बगैर कोई नई तारीख बताए पोस्टपोन कर दिया गया है तो आमिर खान स्टारर लाल सिंह चढ्ढा की शूटिंग भी बंद कर दी गई है. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive