पूरी दुनिया जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है, वहीं बॉलीवुड के कई फिल्म मेकर्स Covid-19 से जुड़े कई टाइटल्स को रजिस्टर करवा रहे हैं. ऐसा ही एक टाइटल है राकेश रोशन द्वारा साल 2000 में डायरेक्ट की गयी फिल्म 'कहो न प्यार है' से मिलता जुलता 'कोरोना प्यार है', जिसपर अब राकेश रोशन ने अपना रिएक्शन दिया है.
एक जाने माने अखबार को दिए इंटरव्यू में फिल्म मेकर ने कहा है, "यह आज की बिगड़ी स्थिति का एक मजाक है जिसका दुनिया मुकाबला कर रही है. हमें इन लोगों को नजरअंदाज करना चाहिए क्योंकि वे सही नहीं सोच रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "दोनों फिल्मो के बीच किसी भी तरह की कोई समानता नहीं है. यह एक बचकानी हरकत है. नामों के संबंध में भी, उसके टाइटल में 'कोरोना प्यार है' जिसका मतलब अगल है. इसलिए, मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता."
इस बारे में जानकारी देते हुए पिछले दिनों इरोस इंटरनेशनल की कृषिका लुल्ला ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'वर्तमान समय में फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. जैसे ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा.'
बात करें कोरोना की तो इसका कहर दुनियाभर में जारी है. इस संक्रमण से अब तक पूरी दुनिया में छह हजार से भी ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं. भारत में अब तक 107 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
(Source: Mumbai Mirror)