एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अपकमिंग मूवी 'मीमी' को लेकर लगातार चर्चाओं में है.यह उनकी पहली ऐसी फिल्म नहीं है, जिसमें वह दमदार या भावनात्मक रोल निभा रही हों, इससे पहले भी उन्होंने फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है. इसमें वह अपने जाने पहचाने ग्लैमरस लुक से इतर गांव की एक सीधी सादी लड़की के किरदार में हैं. इस फिल्म के लिए कृती ने 15 किलो वजन बढ़ाया है.
एक लीडिंग वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में कृती ने कहा कि, 'मुझे पहले लग रहा था की मैं इतना वजन कैसे बढ़ाउंगी क्योंकी मैं बहुत ही पतली थी. मै पहले भी पिज्जा, दाल मखनी से लेकर पास्ता सब खाती थी. लेकिन अपना वजन बढ़ाने के लिए मुझे जरूरत से ज्यादा खाना खाना पड़ा. लेकिन हां आप जब इतनी मेहनत करो और स्क्रिन पर आपको अपना किरदार देखकर तसल्ली मिले तो बहुत अच्छा लगता है. आज मुझे वो ही खुशी मिल रही है तसल्ली वाली.' आगे कृती ने कहा कि मैंने पहले उन हिस्सों के लिए शूटिंग की, जिनमें मुझे मोटा दिखना था. अब मैंने अपनी पुरानी फिगर पाने के लिए बहुत मेहनत की. मैंने कभी भी लाइफ में डाइटिंग नहीं कि पर अब करनी पड़ी. वापस अपनी पुरानी फिगर पाना सच में बहुत मुश्किल काम है.'
फिल्म 'मीमी' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं. इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन हैं. यह फिल्म 2011 में बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी मराठी फिल्म 'माला आई वाईची' का रीमेक है. इस फिल्म में कृति सेनन एक गरीब राजस्थानी लड़की का रोल निभा रही हैं. 'मीमी' की कहानी सेरोगेसी के मुद्दे के आसपास घूमती है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
(Source- MumbaiMirror)