पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की दो खूबसूरत जोड़ियों की शादी होने की इस साल उम्मीद की जा रही थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना वायरस ने उनके शादी के प्लान पर पानी फेर दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं वरुण धवन- नताशा दलाल और ऋचा चड्ढा-अली फजल की खूबसूरत जोड़ियों की.
हमने आपको पिछले ही दिनों अपनी एक्सक्लूसिव खबर में यह जानकरी दी थी कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी जो थाईलैंड में की जाने की प्लानिंग चल रही थी, वह अब वहां ना होकर मुंबई में की जाएगी. बता दें, वरुण और नताशा बचपन के दोस्त हैं. दोनों एक लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर पार्टीज और इवेंट में एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. हाल ही में दोनों को होली पार्टी एन्जॉय करते देखा गया था.
ऐसे में एक जाने माने अखबार के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, वरुण और नताशा के बाद अब ऋचा और अली की शादी की प्लानिंग में अब एक बड़ा बदलाव देखने मिलने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, "दोनों स्टार्स के कई मेहमान अमेरिका और यूरोप से उड़ान भरने वाले थे. इसके अलावा यह जोड़ी दिल्ली में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार थी, जो इस समय आंशिक रूप से बंद है. इसलिए, उन्हें लगता है कि इस साल के अंत तक शादी को टालना सबसे अच्छा विचार रहेगा."
आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि कोरोना वायरस का कहर और कितने फेरबदल करवाने वाला है.
(Source: Mid Day)