भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के डर के साए में जी रही है. ऐसे में भारत ज्यादा से ज्यादा कोशिश कर अपने नागरिकों को दूसरे देश से वापस ला रहा है. लेकिन यह बात भी आप जानते होंगे कि लंदन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अब तक कोई मदद नहीं पहुंची है. तो आपको बता दें कि उन्हीं स्टूडेंट्स में से एक हैं इरफान खान के बेटे बाबिल.
इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने दो दिन पहले ही इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था, "एयरपोर्ट बंद हैं भारतीय स्टूडेंट्स लंदन में फंसे हुए हैं! मेरे बेटा भी उनमें से एक है और हम क्या कर रहे हैं."
भारत सरकार से अपने बेटे बाबिल सहित अन्य भारतीय स्टूडेंट्स की वापसी के लिए अपील करते हुए सुतापा ने आगे लिखा है, "जबकि वायरस हमारी ओर इशारा कर रहा है तब नेचर हमें कुछ कहने की कोशिश कर रही है, हम जमाखोरी कर रहे हैं, अस्पतालों से भाग रहे हैं और ऐसे गैरजिम्मेदार लोगों के लिए, जो दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए हर परीक्षा का पालन करेंगे वे पीड़ित हैं और डर के शिकार हैं. एक मां के रूप में मैं बहुत चिंतित हूं, लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आता है कि जब भारत सरकार अन्य छात्रों के साथ इतनी अच्छी रही है तो यह लंदन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद क्यों नहीं कर रही है. लंदन भी खतरनाक जगह बन चूका है लेकिन वुहान से ज्यादा नहीं. छात्रों को आपने घर आने दें, मेरी आपसे अपील है."
एक जाने माने अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक, कुनिका सिकंद, कल्पना अय्यर और डॉली अहलूवालिया तिवारी जैसी एक्ट्रेसेस ने उन्हें अपना समर्थन दिया. हालांकि, अपने पोस्ट के बात सुतापा इसपर कुछ भी बोलने से इनकार कर चुकी हैं, हमें यह भी पता नहीं है कि उनका बेटा अभी भी लंदन में फंसा हुआ है कि भारत लौट आया है.
(Source: Bombay Times, DNA)