By  
on  

Coronavirus: अमिताभ बच्चन ने 'होम क्वारंटीन्ड' स्टैंप पर किया ये खुलासा, सुनकर चौक जाएंगे आप !

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरीए हमेशा से ही अपने फैंस के बेहद करीब रहते हैं. वह खुद से जुड़ी छोटी से बड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंता के बीच अमिताभ बच्चन ने टि्वटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके हाथ पर ‘होम क्वॉरेंटाइन' की मुहर लगी हुई है. देखते ही देखते खबरों के बीच बिग की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई यहां तक की टीवी चैनल्स पर ब्रेकिंग न्यूज भी बन गई. अमिताभ के फैंस भी इस पिक को देखकर बहुत परेशान हो गए. इतना सब होने के बाद अमिताभ को अपने 'होम क्वैरनटीन' की कन्फ्यूजन दूर करने के लिए एक और पोस्ट शेयर करनी पड़ी.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस बात पर सफाई देते हुए लिखा, 'स्याही लगा वह हाथ जो मेरे सोशल मीडिया पेज पर था, पूरे दिन टीवी चैनल की खबरों में रहा. चिंतित दोस्तों ने मुझे फोन करके हिम्मत और उम्मीद दी और हर घंटे में मुझे अच्छे हेल्थ बुलेटिन देने के लिए तत्पर हैं... मैं ठीक हूं... हाथ की तस्वीर किसी और की है. मैं बस लोगों को जानकारी देने की कोशिश कर रहा था, ताकि ऐसे इंक मार्क के साथ उन्हें कोई दिखाई दे तो उन्होंने आइसोलेट रहने की सलाह दें। यह मेरा हाथ नहीं है.'

Recommded Read: कोरोनावायरस के डर से सनी लियोन ने अपने बच्चों को पहनाया मास्क, कहा- 'नोहा, अश्हर और निशा को इस तरह देखकर हूं दुखी'

बात दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने हाथ की एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक स्टाम्प लगी थी. इस स्टाम्प में सेल्फ आइसोलेशन होने के बारे में लिखा गया है. यह स्टाम्प बीएमसी की ओर से उन लोगों पर लगाई जा रही है, जो कॉरेंटाइन में है.
 

(Source-Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive