By  
on  

अपने ढाई मिनट के मोनोलॉग में कार्तिक आर्यन ने फैंस को किया अवेयर,कोरोनावायरस से सतर्क रहने की दी सलाह

लगातार पैर पसारते कोरोनावायरस से हर कोई खौफ में है. पूरी दुनिया में कोरोना से बचने के लिए मैसेज दिए जा रहे हैं. गुरूवार की शाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील की. जिसमें पीएम ने आने वाली रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की गुज़ारिश की है. पीएम की अपील करने के बाद बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी एक वीडियो शेयर किया और अपनी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में बोले गए मोनोलॉग के स्टाइल में लोगों से सेफ रहने की और घर से कम से कम निकल ने की गुजारिश की. कार्तिक के ये वीडिया सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप ये वीडिया नीचे देख सकते हैं. 

वायरल वीडियो में कार्तिक ने कहा कि हमें भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा हमें इटली जैसी गलती नहीं करनी है. सब पर एक साथ आई है मुसीबत, सबको मिलकर हराना होगा. कार्तिक ने इस वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया. कार्तिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही फैन्स को उनका ये मैसेज देने का स्टाइल काफी पसंद आया. कार्तिक का ये वीडियो दूसरे सेलेब्स ने भी पसंद किया है. वरुण धवन, कृति सेनन, अर्जुन कपूर, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर ने कार्तिक के वीडियो की तारीफ़ करते हुए कमेंट किये हैं. 

Recommded Read: अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट पोस्टपोन होने के बाद अब रणवीर सिंह स्टारर '83' की रिलीट डेट भी आगे बढ़ा दी गई हैं.

बता दें, WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इसकी वजह से दुनियाभर में खौफ का माहौल है. ऐसे में अधिकतर देशों में लोगों को घरों में रहने की ही सलाह दी जा रही है. भारत में कोरोनावायरस के अब तक कुल 125 मामले सामने आ गए हैं. वहीं इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है.

(Source-Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive