By  
on  

कोरोना वायरस से बचने के लिए विशाल ददलानी ने की अपील, पोस्ट में लिखा- 'किसी को तो करना होगा'

दुनिया भर में तेजी से पैर पसार रही महामारी कोरोना वायरस को लेकर हर कोई सतर्क नजर आ रहा है. आम से लेकर खास तक सभी इसके डर के साये में जीने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में कल शाम पीएम मोदी ने अपने स्पीच में इस वायरस का जनता कर्फ्यू के जरिये सामना करने की अपील की है. हालांकि, देश के ज्यादातर बड़े शहरो में सरकार ने तमाम हॉल, पब, जिम, स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट्स बंद कर दिया है. इसी बीच जाने माने म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने जनता से कुछ बाते कह कह कर ट्वीट जरिये सेफ रहने की अपील की है.

विशाल ने ट्वीट कर लिखा है, ‘हो सकता है मेरी इन अपील से आपको आपत्ति और आप मुझसे नफरत करें, लेकिन ये किसी को तो करना होगा:

1. यूपी में जो राम नवमी मेला लग रहा है वो अब तय समय पर नहीं होना चाहिए, अगर ये टल सकता है और इसे टाल देना चाहिए.
2. एंटी-सीएए_एनआरसी_एनपीआर प्रोटेस्ट को भी कुछ दिन के लिए टाल देना चाहिए जब तक कि ये खतरा टल नहीं जाता’.

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या अब बढ़कर 195 से ज्यादा हो चुकी है. जो अपने आप में चिंता का विषय है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive