By  
on  

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्विट्जरलैंड में फंसी मोनाली ठाकुर, वीडियो शेयर कर कहा- 'घर लौटने में असमर्थ हूं'

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खौफ के बीच जी रही है. ऐसे में अभी भी कई भारतीय देश से बाहर दूसरे देश में फंसे हुए हैं. उन्ही में से एक हैं, जानी मानी सिंगर मोनाली ठाकुर जो फिलहाल स्विट्जरलैंड में फंसी हुईं हैं. ऐसे में सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपना दर्द बयां किया है.

मोनाली ने कुल 14 मिनट और 37 सेकंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह कहती हैं, "हाई गाइस, मैं आशा करती हूं कि आप सभी ठीक और स्वाथ हों और मैं चाहती हूं कि ऐसा ही रहे. हर जगह कोरोना वायरस की बात हो रही है. मैं यह विडियो बनाकर बताना चाहती हूं कि मैं भारत में नहीं हूं बल्कि स्विट्जरलैंड में हूं. कई लोग नहीं जानते कि मैं आधा वक्त भारत और आधा वक्त स्विट्जरलैंड में रहती हूं. मेरा परिवार यहां रहता है, अगर आप फिलहाल की खबर जानते होंगे तो आपको पता होगा कि बाहर से लोग भारत में नहीं आ सकते. और इस तरह से मैं अपने देश वापस नहीं आ पा रही हूं. मैं पूरी तरह से इस बात को समझती और तारीफ करती हूं कि भारत सरकार ने ये जरुरी कदम उठाएं हैं और मुझे लगता है कि और भी अग्रेसिव होना जरूरी है. मैं ठीक हूं और मुझे कुछ नहीं हुआ है. कोई कोरोना वायरस डिटेक्ट नहीं हुआ है. यहां लॉकडाउन है. यहां सारी दुकानें बंद हैं. जैसे मुंबई में भी है. ये कदम जरूरी हैं. मैं इस चीज से बहुत डरी हुई हूं. भारत के लोगों को शायद समझ नहीं आ रहा है. यह बहुत बड़ी चेतावनी है. इसलिए नहीं कि बीमारी से लोग मर रहे हैं."

नीचे देखें वीडियो:

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या अब बढ़कर 244 से ज्यादा हो चुकी है. जिसमे से एक बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर कनिका कपूर का भी नाम शामिल है. जो अपने आप में चिंता का विषय है. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive