कनिका कपूर बॉलीवुड की पहली सेलिब्रिटी हैं जिन्हें COVID-19 से ग्रस्त पाया गया है. बता दें कि इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी थी. हालांकि, उनकी घोषणा से पहले Peepingmoon ने अपने एक्सक्लूसिव न्यूज़ में इसकी कल जानकारी दे दी थी. इसी बीच आ रही नई खबर के मुताबिक, कनिका की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं. जी हां, हम उन्हें हुए वायरस की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनके द्वारा की गयी लापरवाही के कारण दूसरो को यह वायरस होने के डर की वजह से उनपर हुए FIR की बात कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बेबी डॉल सिंगर ने लंदन से मुंबई लौटने के बाद लखनऊ में एक कार्यक्रम में भाग लिया. उसके पिता ने कहा कि उसने तीन पार्टियों में भाग लिया था, हालांकि, कनिका ने कहा कि उन्होंने बस एक छोटा सा गेट टुगेदर अटैनेड किया था, जिसमे वह पूरे समय दस्ताने पहने हुए थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, "कनिका कपूर पर IPC 188, 269, 270 के तहत FIR दर्ज किया गया है. मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने कनिका को रोक कर टेस्ट के लिए कहा था लेकिन वो धोखा देकर बाहर निकल गईं थीं. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्या मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके आदेश दिए हैं."
(यह भी पढ़ें: कनिका कपूर संग पार्टी में मौजूद थीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बेटे संग सेल्फ क्वारन्टाइन करने की दी जानकारी)
सेक्शन के अनुसार, 'जो कोई गैरकानूनी या लापरवाही करता है, या फिर कोई भी ऐसा काम करता है जिसमे बीमारी के संक्रमण को जीवन के लिए खतरनाक होने की संभावना होतो, उसके 6 महीने की सजा और या जुर्माना देना पड़ सकता है. या फिर दोनों."
ऊंच मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कनिका कपूर की सभी पार्टियों की जांच के आदेश दिये हैं. वहीं लखनऊ के जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने चौबीस घंटे में रिपोर्ट देने की बात कही है.
कनिका कपूर को लिखी चिट्ठी में ACS होम ने उन्हें और उनकी बेरहमी को वायरस को लेकर पूरे राज्य को भयभीत करने की बात कही है.
कनिका से मिले लोगो में से जितिन प्रसाद, दीपेंद्र हुड्डा और वसुंधरा राजे सिंधिया के अलावा कुल 66 लोग क्वारंटाइन के लिए भेजे जा चुके हैं.
(Source: IANS/PeepingMoon/TOI)