'जनता कर्फ्यू' को लेकर बोलें कमल हासन, कहा- 'एकजुट होकर दें पीएम का साथ'

By  
on  

दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते लगातार बिगड़ रहे. जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार के 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान किया. जिसके तहत सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. तमाम अन्य सेलेब्स की तरह कमल हासन भी पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' मिशन को कामयाब बनाने की कोशिश में लग गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए कमल हासन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात का समर्थन करते हुए पीएम के साथ खड़े होने का फैसला किया है. 
कमल हासन ने ट्वीटर पर लिखा कि, 'वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एकजुटता से खड़े रहेंगे और निरीक्षण करेंगे.' साथ ही कमल हासन ने सभी अभिनेताओं से 'जनता कर्फ्यू' को सपोर्ट करने की अपील की है और अपने फैन्स से सुबह 7 से रात 9 बजे तक घरों में रहने की अपील की है.

Recommded Read: अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर अन्य सेलेब्स ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के अपील की पोस्ट शेयर कर की सराहना

 

Peepingmoon भी अपने पीएम द्वारा कही गयी सारी बातो का पालन करेगा और अपने रीडर्स से भी ऐसा करने की अपील करता है.

(Source-Twitter)

Recommended

Loading...
Share