By  
on  

अस्पताल जाते ही कनिका कपूर ने डॉक्टर्स पर लगाए आरोप, कहा- 'यहां मुझे भूखा, प्यासा रखा जा रहा हैं.'

कनिका कपूर बॉलीवुड की पहली सेलिब्रिटी हैं जिन्हें COVID-19 से ग्रस्त पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही कनिका कपूर को लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वह इस समय अस्पताल में हैं. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. वही अस्पताल जाते ही कनिका ने डॉक्टर्स पर बुरे व्यहवार का आरोप लगाया हैं. 
एक लीडिंग वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में कनिका ने कहा कि,'मेरे साथ इतना बुरा व्यवहार आज तक नहीं हुआ है. मुझे इस समय बुखार है. मैं अस्पताल में हूं, अकेली हूं. मैं यहां सुबह 11 बजे से हूं और मुझे बस एक छोटी बोतल पानी की दी गई है. मैं इन लोगों से कुछ खाने के बार बार मांग रही हूं पर मुझे केवल दो छोटे केले और एक संतरा दिया गया है . यहां खाने-पीने को कुछ नहीं है, पानी नहीं है. मैं परेशान हूं. मुझे बहुत प्यास लगी है. मैंने वह दवा भी नहीं ली है जो अब तक मुझे चाहिए थी. मुझे नहीं पता मेरी कैसी जांच होगी. डॉक्टर्स ने मुझे धमकाया है. उन्होंने कहा कि तुमने बहुत बड़ी गलती की है. तुम बिना जांच कराए भागी हो. मुझे नहीं पता ये बातें कहा से आ रही हैं.'

Recommded Read: कनिका कपूर पर फूटा सोना मोहपात्रा का गुस्सा, 'गायिका को गैर जिम्मेदाराना बताया'

बता दें कि, कनिका के पिता राजीव कपूर ने माना है कि लंदन से भारत आने के बाद उनकी बेटी ने 3 पार्टी अटेंड की थी. वे 300-400 लोगों से मिली थी. जब कनिका से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इंकार किया. कनिका ने कहा- लंदन से भारत लौटने के बाद मैं मुश्किल से 10 से 30 लोगों से मिली हूं. बता दें, सांसद दुष्यंत कुमार के भी कनिका कपूर से मिलने की खबर है.

(Source: Times of India)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive