By  
on  

सलमान खान ने कोरोना वायरस के प्रति लोगो को किया जागरूक, वीडियो शेयर कर कहा- 'ये पब्लिक हॉलिडे नहीं है'

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और शाहरुख खान के बाद सलमान खान ने भी वीडियो शेयर कर अपने फैंस को सोशल डिस्टेंस बनाकर कोरोना वायरस से लड़ने की सलाह दी है. 

सलमान ने वीडियो शेयर कर कहा है, "नमस्ते, सतश्रीकाल, आदाप, केमछो मेरा नाम है  सलमान खान पहले तो उन सब को थैंक यू कहना चाहूंगा जो अभी तक काम कर रहे हैं, जैसे हेल्थ डिपार्टमेंट, पुलिस और जो कोरोना को रोकने में लगे हैं तो थैंक यू वैरी वैरी मच...अब अपील यह है कि जो गवर्नमंट ने कहा है वो आपके लिए हमारे लिए सबके लिए बोल रही है, तो इसे सीरियसली लो, अफवाहें मत फैलाओं, ये हमेशा से प्रॉब्लम है कि सभी को लगता है कि ये हमारे साथ नहीं होगा लेकिन ये वायरस किसी को भी हो सकते है... ये पब्लिक हॉलिडे नहीं है भाई ये बहुत ही सीरियस मामला है..."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@cmomaharashtra_ @My_bmc @adityathackeray @rahulnarainkanal

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बता दें कि देश भर में मरीजों की संख्या अब  बढ़कर 315 से अधिक हो गयी है. वहीं, इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स में से कनिका कपूर पहली हैं जिन्हे इससे ग्रस्त पाया गया है. 

(Source: Instagram) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive