दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है, हर तरफ सरकार लोगो से एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है. ऐसे में विदेश से लौटे लोगो को वह सेल्फ क्वारंटाइन करने की अपील की है. लेकिन जानी मानी सिंगर कनिका कपूर द्वारा की गयी लापरवाही ने देश को चिंता में डाल दिया है. जी हां, उन्हें फिलहाल इसके इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है, लेकिन उनकी लापरवाही से नाराज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी दिशानिर्देशों को नजरअंदाज करने के आरोप में सिंगर पर FIR दर्ज करने के दिए आदेश दिया हैं. जिसके बाद सिंगर की मुश्किल और बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, उनपर अब 3 और FIR दर्ज किया जा चुके हैं.
हालांकि, कनिका के साथ पार्टी में शामिल हुए 2 मंत्री अब तक वायरस को लेकर हुए टेस्ट में बचते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच कनिका पर 3 FIR दर्ज कराने की बात सामने आई है. पहला लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) नरेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा दर्ज कराया गया है. जबकि दो और मामले हजरतगंज पुलिस स्टेशन और गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए हैं.
आपको बता दें कि कनिका कपूर को लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उन्होंने कल खाना और पानी न देना का आरोप लगाया है.
(SOurce: Bombay Times)