कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद के लिए फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने मदद का ऐलान किया है. अनिता ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मेडिकल मदद की घोषणा की है. ऐसे लोग जिनके लिए बीमारी की जांच या दवा खरीदना तक मुश्किल है, इस महामारी के दौर में इस पैसे से ज़रिए उनकी काफी हद तक मदद की जा सकती है. अनिता के इस कदम की देशभर में काफी सराहना हो रही है.
अनीता डोंगरे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, इस मुश्किल घड़ी में छोटे वेंडर्स सहित छोटे-मोटे काम से जुड़े हर वो लोग जिनके पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, इस समय उनकी मदद जरूरी है. मुझे लगता है कि मेरी इस मदद से कुछ हद तक इनकी दिक्कतें दूर हो सकेंगी.'
अनिता ने यह भी कहा है कि उनके सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा है. इसके बावजूद अगर उन्हें अधिक पैसे की जरूरत होगी तो इस फंड को आगे और बढ़ाया जा सकता है. इस घोषणा के साथ उन्होंने लिखा है- इस घड़ी में हम एक दूसरे के साथ हैं. हम मजबूती के साथ इससे उभर जाएंगे.
बता दें कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपने पांव पसार लिये हैं. दुनिया में अब तक तीन लाख अस्सी हजार से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच भारत में भी कई शहर लॉकडाउन हैं. मुंबई में भी इस समय लॉकडाउन है.
(Source- Instagram)