इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी राय साझा करना पसंद करते हैं. ऐसे में इंटरनेट पर उन्हें ट्रोल किए जाने के बाद एक्टर अपना आपा खोते हुए नजर आये. दरअसल, ट्रोलर्स ने उन्हें 21 दिन के लिए लॉकडाउन से पहले शराब का स्टॉक रखने की सलाह दी. जिसके बाद ट्विटर पर उसे नोटिस करते हुए ट्रोल करने वालो को वॉर्निंग दे डाली.
ट्वीट करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा है, "किसी ने भी मेरे देश, मेरी लाइफस्टाइल पर अगर मजाक बनाया, तो उसे डिलीट कर दिया जायेगा. मैं आपको इसकी वॉर्निंग देता हूं. यह एक गंभीर मामला है."
ANYONE CRACKING JOKES ABOUT MY COUNTRY OR ON MY LIFESTYLE, WILL BE DELETED. BE AWARE AND WARNED. THIS IS A SERIOUS MATTER. HELP US TO TIDE OVER THE SITUATION.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 24, 2020
ऋषि कपूर यूएसए में कैंसर के इलाज के बाद सितंबर 2019 को भारत वापस आए थे. बता दें कि वह 11 महीने से ज्यादा वहां मौजूद थे. भारत वापस आने के बाद, ऋषि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में साथ स्क्रीन शेयर करने की खबरों के कारण चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने जनवरी अंत में इसकी जानकारी पोस्ट शेयर कर दी थी.
(Source: Twitter)