कोरोना वायरस के कारण देशबंदी से दिहाड़ी मजदूरों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई बॉलीवुड दैनिक मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी जरुरत मंदों के लिए 50 लाख रुपये दान देने की घोषणा की थी. रजनीकांत के बाद एक और सुपरस्टार ने कोरोना से जंग के लिए मजदूरों की मदद के लिए मोटी राशि देने का ऐलान किया है. बात हो रही चिरंजीवी के बेटे सुपरस्टार रामचरण की. रामचरण ने ट्विटर पर डेब्यू करने के साथ 70 लाख रुपये दान करने की अनाउंसमेंट की है. दरअसल, रामचरण ने तेलंगाना सरकार और आंध्र प्रदेश सरकार के राहत कोष में 70-70 लाख रुपए डोनेट करने का ऐलान किया है.
राम चरण ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि यह ट्वीट आपको सही सेहत दे, इस मुश्किल घड़ी में गुरू पवन कल्याण से मुझे प्रेरणा मिली. मैं भी अपनी क्षमता के अनुसार सरकार को इस आपदा से लड़ने में अपना सहयोग देना चाहता हूं. आप लोग घर पर रहे हैं और सुरक्षित रहें.'
Hope this tweet finds you in good health. At this hour of crisis, inspired by @PawanKalyan garu, I want to do my bit by contributing to aid the laudable efforts of our governments...
Hope you all are staying safe at home! @TelanganaCMO @AndhraPradeshCM @PMOIndia @KTRTRS pic.twitter.com/Axnx79gTnI— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 26, 2020
बता दें कि आज ही पवन कल्याण ने कोरोना से जंग में लोगों की मदद के लिए सरककर को 2 करोड़ रुपये दान किये. उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार को भी 50-50 लाख रुपए की धनराशि डोनेट की है. कमल हासन नदे भी अपने घर को कुछ समय के लिए अस्थायी अस्पताल बनाने की बात कही है.