हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया आज की तारीख में कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी से अपने घर में रहकर लड़ाई लड़ रही है. ऐसे में कुछ ऐसे भी हैं, जो हमारी सेवा में घर से बाहर अपने काम का पालन कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बीएमसी वर्कर्स की, जिनके सपोर्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन खुलकर सामने आये हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने 20 लाख के मास्क और अन्य जरुरी चीजे दान की हैं.
रितिक रोशन ने ट्वीट कर लिखा है, "महाराष्ट्र सरकार को मेरा धन्यवाद, जिन्होंने मुझे सेवा का यह मौका दिया है. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार मदद के लिए आगे आएं."
My gratitude to @AUThackeray for giving me the opportunity to support the Maharashtra govt in their endeavour to curb the pandemic. It is our duty to help in whatever capacity we can. @mybmc #coronavirusoutbreak #stayhomestaysafe
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 26, 2020
वहीं, रितिक रोशन को इसके लिए धन्यवाद लिखते हुए आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा है, " आपकी सहायता और समर्थन के लिए ️ चले कोरोना को हराते हैं.
उन सभी के लिए जो मदद करना चाहते हैं, सबसे महत्वपूर्ण मदद आप निम्न में से हो सकते हैं:
1) घर रहें
2) अपना हाथ धोएं
3) आप घर बैठे मदद कर सकते हैं, दूसरों के समर्थन में काम करने वाले Govt / Orgs के माध्यम से."
Thankful to you @iHrithik for your assistance and support ️
Let’s defeat corona.
For all those who are wanting to help, most important help you can be of:
1) Stay Home
2) wash your hands
3) can help sitting at home, via Govt/ Orgs working to support others. https://t.co/dWxNnySsP4— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) March 26, 2020
रितिक के अलावा बात करें अन्य सेलेब्स की तो कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं. साथ ही साउथ स्टार पवन कल्याण, राम चरण ने भी लाखों रूपये दान किये हैं.
(Source: Twitter)