By  
on  

रितिक रोशन ने BMC को किया सपोर्ट, कोरोना से लड़ने के लिए दान की 20 लाख रूपये की यह चीजे

हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया आज की तारीख में कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी से अपने घर में रहकर लड़ाई लड़ रही है. ऐसे में कुछ ऐसे भी हैं, जो हमारी सेवा में घर से बाहर अपने काम का पालन कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बीएमसी वर्कर्स की, जिनके सपोर्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन खुलकर सामने आये हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने 20 लाख के मास्क और अन्य जरुरी चीजे दान की हैं.

रितिक रोशन ने ट्वीट कर लिखा है, "महाराष्ट्र सरकार को मेरा धन्यवाद, जिन्होंने मुझे सेवा का यह मौका दिया है. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार मदद के लिए आगे आएं."

वहीं, रितिक रोशन को इसके लिए धन्यवाद लिखते हुए आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा है, "  आपकी सहायता और समर्थन के लिए ️ चले कोरोना को हराते हैं. 
उन सभी के लिए जो मदद करना चाहते हैं, सबसे महत्वपूर्ण मदद आप निम्न में से हो सकते हैं:
1) घर रहें
2) अपना हाथ धोएं
3) आप घर बैठे मदद कर सकते हैं, दूसरों के समर्थन में काम करने वाले Govt / Orgs के माध्यम से."

रितिक के अलावा बात करें अन्य सेलेब्स की तो कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं. साथ ही साउथ स्टार पवन कल्याण, राम चरण ने भी लाखों रूपये दान किये हैं.

(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive