By  
on  

कोरोना वायरस को लेकर चीन पर बरसे इमरान हाशमी, कहा-'और यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि...'

कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. हर कोई इस वायरस के खौफ में जी रहा है.  चीन से ये वायरस पूरी दुनिया में फैल गया. ये वायरस इतनी तेजी से फैल रहा हैं कि सभी देश इससे बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई देशों में पूरी तरह लॉक डाउन हो गया है और लगभग सभी काम ठप पड़ गए हैं. और तो और ये हालात कब ठीक होंगे इसका कोई पता नहीं है. ऐसे हालातों में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का गुस्सा भी फूटा. चीन से ये वायरस हर देश में पहुंच चुका हैं इसी बात को लेकर इमरान चीन पर जमकर बरसे. इमरान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है और चीन को लेकर नाराजगी जाहिर कि. 

Recommended Read: 'मुंबई सागा' से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक आया सामने, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में आये नजर

इमरान हाशमी ने ट्विटर पर लिखा, 'और यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां से हजारों मील दूर कुछ लोग चमगादड़ को खाने का अजीब अनुभव करना चाहते थे'. इस ट्वीट के जरिए इमरान ने बिना नाम लिए चीन की खाने की आदतों पर हमला बोला है. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ये वायरस चमगादड़ों के जरिए फैला है.'  

 

बता दें कि कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया है. ये वायरस 180 से भी ज्यादा देशों में फैल चुका है और अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. अकेले चीन और इटली में ही मरने वालों का आंकड़ा 10000 के पार हो चुका है. इसके अलावा साढ़े चार लाख लोग इससे संक्रमित हैं. दुनियाभर के कई देशों में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात हैं. भारत में कुल मामले 700 के करीब पहुंच चुके हैं. 
 

(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive