By  
on  

गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स और बेटे के साथ कर्जत में लॉकडाउन हुए अर्जुन रामपाल, वीडियो किया शेयर

कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस वायरस से बचने के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है. कोरोना वायरस के कारण देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में सेलेब्स को भी घर पर ही रहना पड़ रहा है. वहीं खबर आ रही है कि एक्टर अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स और 7 महीने के बेटे के साथ मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर कर्जत में लॉकडाउन हो गए हैं. दरअसल अर्जुन कर्जत में 2 फरवरी से अपनी फिल्म 'भीमा कोरेगांव' की शूटिंग कर रहे थे. मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया, रात 12 बजे से ही लागू हो गया. जिसके चलते अर्जुन वहां से नहीं निकल पाए.

अर्जुन ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा कि, ''आपको लग रहा होगा, इसे क्या हो गया. ये तो साधू बन गया है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वक्त ऐसा ही आ गया है कि हमें साधु का जीवन ही जीना पड़ रहा है. मैं कर्जत में था और यहां शूटिंग करने आया था. पीएम नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया तो मैंने सोचा कि क्यों न यहीं रुका जाए. यहां हवा भी साफ है.  हम यहीं आइसोलेश में हैं. आइसोलेशन अभी हम सबके लिए बहुत जरूरी है. उम्मीद करता हूं कि आप सभी अपने परिवार के साथ आइसोलेशन पर होंगे.''

Recommended Read: चीन के सुपरस्टार जैकी चैन की फिल्में देखकर बढ़ी हुईं हैं दिशा पटानी, सुपरहीरो एक्शन फिल्मों में करना चाहती हैं काम

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Janta curfew, (sorry post has gone late due to network issues).

A post shared by Arjun (@rampal72) on

 

अर्जुन ने आगे कहा, ''अगर आपको कोरोना वायरस के सिम्पटम्स फील होते हैं तो प्लीज बच्चों और बुजुर्ग से दूर रहें. पब्लिक प्लेस पर मत जाइए अगर कोई इमरजेंसी हो तभी बाहर जाएं. अब आपके पास समय है परिवार के साथ समय बिताइए.''


इसी के साथ अर्जुन ने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा. साथ ही साथ ये भी कहा कि अगर लोग सेल्फ आइसोलेशन के दौरान बोर हो रहे हैं तो अर्जुन को अपने वीडियो भेज सकते हैं और बता सकते हैं कि वो कैसे आइसोलेशन में समय बिता रहे हैं.

 

(Source-Instagram)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive