बॉलीवुड की पहली सेलेब सिंगर कनिका कपूर जिन्हे कोरोना वायरस जैसी महामारी से ग्रस्त पाया गया था, उनका टेस्ट किया गया चौथा रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है. जी हां, यह उनके परिवार के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर है. बता दें कि सिंगर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इस 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल, कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं और फिर कानपुर और लखनऊ की यात्रा की जिसके बाद उन्हें खांसी और बुखार के लक्षण खुद में देखने मिले थे.
कनिका को पॉजिटिव टेस्ट करने के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा उन्हें लापरवाही करने के लिए खूब ट्रोल किया गया था, क्योंकि सिंगर ने देश में आने के बाद कई पार्टिओं में शिरकत की थी. हालांकि, अच्छी बात यह है कि उनके संपर्क में आने वाले किसी शख्स को इससे संक्रमित नहीं पाया गया.
कनिका, जिनका फिलहाल इलाज संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) में चल रहा है, उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें 'भूखे प्यासे' रखने की बात कही थी. दूसरी तरफ फिलहाल आई रिपोर्ट को लेकर सिंगर के परिवार के एक सदस्य ने कहा है, "हम अब टेस्ट रिपोर्ट से चिंतित हैं. ऐसा लगता है कि कनिका पर उपचार का कोई असर नहीं हो रहा है और इस लॉकडाउन में, हम उनके इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट भी नहीं कर सकते. बल्कि हम सिर्फ उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं."
आपको बता दें कि सिंगर को फिलहाल, रेड फ्लैग लगाय गए वॉर्ड में रखा गया है, जहां उनकी ज्यादा देख रेख की जाएगी.
(Source:; IANS)