By  
on  

लॉक डाउन संकट के बीच मसीहा बनकर आए सलमान खान, 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों में डालेंगे पैसे

अचानक से देश पर ही नहीं बल्कि दुनिया पर भी किसी कहर की तरह टूट पड़े कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया जैसे रुक सी गयी है. ऐसे में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित राहत कोष में योगदान देकर पैसो की खुलकर मदद देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बॉलीवुड ब्रिगेड में शामिल हो गए हैं.

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बी एन तिवारी के एक बयान के अनुसार, सलमान लगभग 25,000 कर्मचारियों की मदद करने के लिए सामने आये हैं. तिवारी ने मीडिया को दिए अपने बयान में बताया है कि सुपरस्टार के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के एनजीओ ने कर्मचारियों के बैंक खाते का विवरण यह सुनिश्चित करने के लिए मांगा है कि उनके खातों में सीधे पैसे डाले जा सकें. 

इसके अलावा, कियारा आडवाणी, करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह, आयुष्मान खुराना और अन्य कई हस्तियों ने आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी पहल के तहत मदद करने के लिए काम किया है, जिसे इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज़, आर्ट ऑफ़ द लिविंग फाउंडेशन एंड द इंडियन फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री जैसे संगठनों द्वारा शुरू किया गया है. इस के तरह दैनिक मजदूरी करने वालो के परिवार को कुल 10 दिन के खाने का सामान दिया जायेगा.

(Source: Agency)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive