By  
on  

लॉकडाउन का सही इस्तेमाल कर रहे हैं डारेक्टर नितेश तिवारी, ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' की स्क्रिप्ट पर रहे हैं काम

जहां एक तरफ छोटे परदे पर रामानंद सागर की एपिक 'रामायण' को दर्शक पूरे चाव के साथ फिर से देख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस दिलचस्पी ने राइटर डायरेक्टर नितेश तिवारी को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' की तरफ खींचना शुरु कर दिया है. तीन भागों में बनने वाली 'रामायण' ट्रायॉलजी की कहानी पर नितेश ने अपनी टीम के साथ काम करना शुरु कर दिया है. 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी नायाब फिल्में बनाने वाले नितेश ने लॉकडाउन में अपने अपने घरों में कैद अपनी टीम को कहानी पर काम करने के लिए बड़ा शानदार तरीका खोज निकाला है. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कहा कि, ''मुझे लग रहा हैं लॉकडाउन लंबे समय तक रहेगा. जिसके बाद से ही मेरे लेखकों और मैंने फिर से रामायण ट्रायॉलजी की कहानी पर काम शुरू कर दिया. हम फेसटाइम पर ग्रुप कॉल करके स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. ज्यादातर लोग देश के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं. पर हमें ऐसे काम करने में मजा आ रहा है.'' इस मेगा प्रोजेक्ट को एक साथ मिलकर तीन  प्रॉडयूसर मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और नमित मल्होत्रा प्रॉडयूज कर रहे हैं. 

Recommended Read: कंगना रनौत की बायोपिक बनाने पर खुशी होगी- अश्विनी अय्यर तिवारी 


फिल्म 'रामायण' को लेकर कहा जा रहा है कि ये भारत की अब तक की सबसे महंगा फिल्म प्रोजेक्ट है. इस फिल्म की लागत लगभग 600 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. ये किसी भी इंडियन फिल्म के लिए साइन किया जाने वाला बड़ा बजट है. ये पूरे भारत में रिलीज होगी. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में नितेश तिवारी को दो साल का समय लग जाएगा. पिछले दिनों ये चर्चा भी थी कि ऋतिक रोशन को 'राम' और दीपिका पादुकोण को 'सीता' के रोल में कास्ट करने की प्लानिंग है. इस बीच खबरें हैं कि साउथ सुपरस्टार प्रभास को रावण का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि कास्टिंग को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ हैं. 
(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive