By  
on  

रामायण के पुनः प्रसारण ने तोड़े टीआरपी के सारे रिकॉर्ड्स, 170 मीलियन लोग देख रहे हैं रिपीट टेलीकास्ट 

21 दिनों के लॉक डाउन की अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों के मनोरंजन के लिए रामायण, महाभारत के दूरदर्शन पर फिर से दिखाने का फैसला किया गया. रामायण ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.  प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे यह बताते हुए काफी मजा आ रहा है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो 'रामायण' 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो बन गया है. 

तीन दशक पूर्ण इस पौराणिक धारावाहिक ने 28 मार्च को टीवी पर वापसी की. पिछले हफ्ते इस धारावाहिक को 170 मिलियन लोगों ने देखा.  बता दें, रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार सुबह प्रसारित हुए एपिसोड को 3. 4 रेटिंग्स के साथ 40 मिलियन लोगों ने देखा. शाम को दिखाए गए एपिसोड में 5. 2 रेटिंग्स की टीआरपी के साथ 45 मिलियन लोगों ने देखा. हालांकि राम नवमी के दिन दशरथ के अंतिम संस्कार का एपिसोड डेक कई दर्शक नाराज हुए. 

बता दें, आज रामायण का प्रसारण थोड़ी देर से हुआ क्यूंकि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता से वीडियो संदेश साझा कर रहे थे. दरअसल, प्रसार भारती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया कि कल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश के चलते रामायण के प्रसारण में कुछ मिनट की देरी हो सकती है.

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive