By  
on  

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के बाद पंचायत में नीना गुप्ता के साथ काम करने पर जीतेन्द्र कुमार ने कही यह बात 

लॉक डाउन के कारण सभी एक्टर्स ने खुद को अपने घरों में बंद कर लिया है. पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ दिनों तक ताला लग गया है. आयुष्मान के साथ शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आ चुकें जीतेन्द्र कुमार की वेब सीरीज 'पंचायत' बहुत जल्द अमेज़न प्राइम पर दिखाई देंगे. लॉक डाउन में इंडिया टुडे ने अभिनेता से बात की और उनकी दिन चर्या और नीना गुप्ता के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा. 

'टीवीएफ' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' एक्टर जीतेन्द्र कुमार एक बार फिर नीना जी के साथ वेब सीरीज 'पंचायत' में नजर आएंगे. नीना जी के साथ उनके इक्वेशन पर सवाल पूछने पर जीतेन्द्र ने बताया, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान से पहले पंचायत शूट किया गया था. नीना जी के पुराने किरदार को देखकर लोगों को लगता है कि वो थोड़ी सख्त है लेकिन वो ऐसा नहीं है. शूट के पहले दिन से उनका बहुत दोस्ताना मिजाज था. उनके साथ काम करना बहुत मजेदार था. वो इतनी अच्छी पॉजिटिव एनर्जी देती हैं कि उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव था. हर आकांक्षी अभिनेता को उनके साथ काम करना चाहिए.  

 


बता दें, जीतेन्द्र ने पंचायत में अपने किरदार जीतेन्द्र त्रिपाठी के बारे में बात करते हुए कहा, 'जीतेन्द्र के बहुत बड़े सपने नहीं होते हैं. वह एक 9 से 5 की नौकरी करना चाहता है और वीकेंड पर दोस्तों के साथ पार्टी. उसकी कुछ अलग करने की आकांक्षा नहीं होती. इस तरह के शोज 80 और 90 के दशक में बनाये जाते थे. अब हम इसके विपरीत चीजें देखते हैं कि एक लड़का छोटे शहर से बड़े शहर में आता है कैसे जीवन को जीता है. ऐसा किरदार निभाना जिसे अब तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं लाया गया है, मेरे लिए मजेदार था. 

 

(Source: IndiaToday)

Recommended

PeepingMoon Exclusive