By  
on  

FWICE ने फ़िल्म वर्कर्स के लिए शुरू की डोर-टू-डोर हेल्प सर्विस, शाहरूख खान और ऋतिक रोशन को लिखा मदद के लिए पत्र

लॉकडाइन होने से जहां एक तरफ लोग घर के अंदर बैठे हुए हैं वही दूसरी तरफ एक ऐसी समस्या आ गई है जिसके कारण लोगों की जिंदगी पर बन आयी है. दिहाड़ी पर काम करने वालों की लॉकडाउन के कारण जिंदगी रुक गई है और भुखमरी की हालत हो गई है. देश में कर्फ्यू लग चुका है. मुंबई में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई घर का चूल्हा जलता था लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग को रोक दिया गया है. न अब किसी फिल्म का शूट हो रहा है और न ही किसी टीवी शो का, अब सभी अपने घर में बंद है. FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इप्लॉइज बीते दिनों इन सभी को आर्थिक मदद और एक महीने का राशन बांटने वाला था लेकिन जब 22 मार्च को पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की तो ये काम स्थगित कर दिया गया. वहीं दिहाड़ी पर काम करने वाले हर वर्कर्स के लिए FWICE ने दोबारा डोर-टू-डोर हेल्प सर्विस शुरू की है. जिसके लिए  FWICE ने शाहरूख खान और ऋतिक रोशन को लेटर लिख कर मदद भी मांगी हैं. 

वहीं अब FWICE की पहल ने एक सकारात्मक मोड़ ले लिया है क्योंकि संगठन ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों को खाद्य किट की डोर-टू-डोर आपूर्ति शुरू कर दी है. FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि, 'हम अब और इंतजार नहीं कर सकते क्योंकि स्थिति हर गुजरते दिन के साथ धूमिल हो रही है. इसलिए, हमने डोर-टू-डोर जाकर जूनियर कलाकारों के बीच राशन किट वितरित करने की घोषणा की. हम डेली वेज वर्करो को राशन वितरित कर रहे है. हम यही आशा करते है के हम जल्द से जल्द और लोगो तक पहुंच पाए.'' 

Recommended Read: लॉक डाउन संकट के बीच सलमान खान द्वारा 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने पर सलीम खान ने दिया यह रिएक्शन 

बता दें, हाल ही में शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन और एक साथ- एक अर्थ फाउंडेशन को पीड़ित परिवारों तक भोजन पहुंचाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है.ये संस्थाएं प्रतिदिन 5500 लोगों के भोजन की व्यवस्था का मैनेजमेंट देखेंगी. इसके अलावा गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए एक रसोई भी तैयार की जा रही है. इस रसोई में रोजाना 2000 लोगों के लिए ताजा खाने के पैकेटों को तैयार किया जाएगा. 

Author

Recommended