बॉलीवुड की पहली सेलेब सिंगर कनिका कपूर जिन्हे कोरोना वायरस जैसी महामारी से ग्रस्त पाया गया था, उनका टेस्ट किया गया चौथा रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया था. लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. वे 20 मार्च 2020 को वहां भर्ती हुई थीं. वहीं इसी बीच नई खबर यह आ रही है कि कनिका का पांचवा रिपोर्ट निगेटिव आया है. जो कि सिंगर और उनके परिवार के लिए एक बड़ी रहत की खबर है.
इस खबर की पुष्टि करते हुए एक जाने माने न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट कर लिखा है, "बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का पांचवां # COVID19 टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि, उन्हें एक और टेस्ट होने तक पीजीआई अस्पताल लखनऊ में रहना होगा."
बता दें कि सिंगर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इस 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल, कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं और फिर कानपुर और लखनऊ की यात्रा की जिसके बाद उन्हें खांसी और बुखार के लक्षण खुद में देखने मिले थे. लापरवाही के आरोप में कनिका पर तीन FIR भी दर्ज है.
(Source: Twitter/ ANI)