अक्षय कुमार ने जलाया कैंडल तो करण जौहर ने बच्चों और मां संग मोबाइल टॉर्च ऑन कर पीएम मोदी की अपील को बनाया सफल

By  
on  

पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश के सभी नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्हें आज रविवार के दिन रात 9 बजे केवल 9 मिनट के लिए अपने घर के लाइट्स को बंद कर के कोरोना के अंधियारों को दूर कर अपने जीवन में खुशियां और सकारात्मकता लाने की अपील की. ऐसे में अब उनकी बातों को मानते हुए आम ही नहीं बल्कि खास यानी के हमारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसमें हिस्सा लेते हुए अपने-अपने घर के बालकनियों में दिए और कैंडल्स जलाएं. तो चलिए आपको दिखाते हैं इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो. 

ऐसे में चलिए हम आपको बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से लेकर फिल्म मेकर करण जौहर की खास झलक दिखाते हैं.

देश और देश के हित में होने वाली हर चीज में आगे रहने वाले अक्षय कुमार ने अपने हाथ में जलती हुई कैंडल की तस्वीर शेयर की है.

इतना ही नहीं करण जौहर ने भी अपने दोनों बच्चों और मां के साथ मिलकर मोबाइल टॉर्च ऑन कर आप सपोर्ट जाहिर किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#KaranJohar With Kids And Mom #9Baje9Minutes #9minutesforIndia #IndiaFightsCorona #instadaily #manavmanglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

एकता कपूर ने भी वीडियो शेयर किया है, जिसमे हम उनके अलावा अलावा इसमें हिस्सा लेते हुए उनके बेटे रवि और पिट जीतेन्द्र को देख सकते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

DIYA

Recommended

Loading...
© Copyright Clapping Hands Private Limited. About Us | SITEMAP