By  
on  

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना सपोर्ट देते हुए ऐश्वर्या-अभिषेक ने जलाया दीया; अमिताभ बच्चन ने सबसे हटकर एलेक्सा से ली मदद

पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश के सभी नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्हें आज रविवार के दिन रात 9 बजे केवल 9 मिनट के लिए अपने घर के लाइट्स को बंद कर के कोरोना के अंधियारों को दूर कर अपने जीवन में खुशियां और सकारात्मकता लाने की अपील की. ऐसे में अब उनकी बातों को मानते हुए आम ही नहीं बल्कि खास यानी के हमारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसमें हिस्सा लेते हुए अपने-अपने घर के बालकनियों में दिए और कैंडल्स जलाएं. तो चलिए आपको दिखाते हैं इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो. 

सभी स्टार्स की तरह ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या ने मिलकर अपने घर के मंदिर में दीया जलाया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

जबकि अमिताभ बच्चन ने अपने हाथ में एलेक्सा  का टॉर्च जला कर अपना समर्थन दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Papa (in lieu of Alexa) please switch on the moon xx

A post shared by S (@shwetabachchan) on

(Source: Instagram)

Author

Recommended