सामजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जीवन पर बन रही बायोपिक का टीजर जारी हो गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में आपको एक शख्स की आवाज सुनाई देगी जी किरदार का परिचय करवाते नजर आते हैं. 1. 23 सेकंड के इस टीजर में अपने चहेरे को मिटटी से रंगता नजर आता है.
फिल्म में अमित सेठी, मिमोह चक्रबर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कार्णिक, सयाजी शिंदे, प्रेरणा सेठी मंडल, ज़रीना वहाब, अनुपम श्याम, चित्राली दास, राजकुमार कनोजिया, किरण जांघियानी, रनोजॉय बिष्नु, देवदास पॉल मुख्य किरदार में हैं. सुव्येंदू राज घोष ने फिल्म का निर्देशन किया है और मीणा सेठी मंडल ने फिल्म का निर्माण किया है.
बता दें, मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के धुरंधर नेता के रूप में जाने जाते हैं. वह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और एक बार देश के रक्षा मंत्री के रूप में सेवा दी. 22 नवम्बर, 1939 को इटावा जिले के छोटे से गांव सैफई में पैदा होने वाले मुलायम ने शुरुआती दिनों में शिक्षण कार्य किया लेकिन लोहिया और उनके साथ के लोगों के संपर्क में आने के बाद सियासत की ओर रुख किया.
;