By  
on  

सोनाक्षी सिन्हा के बचाव में उतरे महाभारत के कृष्ण, भीष्म पितामह की ट्रोलिंग पर दी यह सलाह 

पिछले साल कौन बनेगा करोड़पति के एक स्पेशल एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा बतौर मेहमान बनकर आई थीं. इसमें पूछा गया कि हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर गए थे. सोनाक्षी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाती है और लाइफ लाइन की मदद लेती है. इसके बाद ट्विटर पर सोनाक्षी जमकर ट्रोल होती है. 

हाल ही में महाभारत में भीष्म पितामह के रोल को निभानेवाले मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रामायण और महाभारत जैसे धारावाहिकों का फिर से प्रसारण सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों की मदद करेगा, जो माइथोलॉजी के बारे में कुछ नहीं जानते. 

एंटरटेनमेंट टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार सोनाक्षी का पक्ष लेते हुए  महाभारत में कृष्ण का किरदार निभानेवाले नितीश भारद्वाज का कहना है,' मैं अपने मित्र मुकेश खन्ना से कहना चाहूंगा कि यह संभव है कि एक पूरी पीढ़ी को भारतीय विरासत और साहित्य के बारे में कुछ ना मालूम हो लेकिन यह उनकी ग़ल्ती नहीं है. 1992 के आर्थिक वातावराण में जो बड़े बदलाव आ रहे थे. हर कोई अपने करियर और ख़ुद को समृद्धशाली बनाने की रेस में बिज़ी था. अगर इसमें किसी का दोष हो सकता है तो वो पहले वाली पीढ़ी है, जो अपने बच्चों को विरासत और साहित्य से रू-ब-रू नहीं करवा सकी. कहीं ना कहीं इसमें हमारी शिक्षा प्रणाली का भी दोष है, जो ब्रिटिश राज के दौरान की है.   सोनाक्षी की ट्रॉल्लिंग की बात फिर से तब तेज हुई जब दूरदर्शन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से यही सवाल पूछते हुए पोल करवाया, जिसके जवाब में 97 फीसदी लोगों ने लक्ष्मण को चुना.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive