कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया के कदम थम गए है. इसके प्रभाव को रोकने के लिए हर कोई लॉकडाउन है. वहीं कोरोना प्रभावितों के लिए देशभर में लोग डोनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. सेलेब्स भी दिल खोल कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है. एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में डोनेशन दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स बढ़ चढ़कर कोरोना प्रभावितों के लिए डोनेशन कर रहे है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी नाम जुड़ गया हैं. कोरोना प्रभावितों के लिए आमिर ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. हालांकि आमिर ने कितना दान दिया इसको उन्होंने गुप्त रखा है. उन्होने महाराष्ट्र सरकार की महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में भी पैसा दिया है.
इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के वर्कर्स की भी मदद करेंगे. टीम के डेली वेज वर्कर्स की मदद का आमिर का ये ऐलान जाहिर पर उन सभी के लिए थोड़ी राहत की खबर है. वहीं आमिर ने फिल्म वर्कर्स एसोसिएशन और कई एनजीओ में भी दान किया है.
#AamirKhan donates to...
#PMCares
#Maharashtra Chief Minister Relief Fund
Extended support to the daily wage workers of his forthcoming film #LaalSinghChaddha.#COVID19Pandemic #CoronaVirus #Covid_19 #COVID19— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2020
आपको ये भी बता दें कि शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार के अलावा इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, रितिक रोशन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, सारा अली खान, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, करण जौहर, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार, वरुण धवन, रणदीप हुड्डा, कपिल शर्मा, शिल्पा शेट्टी समेत कई कलाकार कोरोना संकट के बीच मदद के लिए आगे आए.
वहीं, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो इस फिल्म की शूटिंग तकरीबन 70 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही थी तभी पीएम नरेंद्र मोदी ने देश भर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. ऐसे में सभी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई है.
(Source-Twitter)