सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया हाल ही में मसकली 2.0 का हिस्सा बनकर सामने आये हैं, जो राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'दिल्ली 6' के फेमस गाने मसकली का रीमिक्स वर्जन है. आपको बता दें कि इस गाने को असल में सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गया था, जिसे आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. हालांकि, ओरिजिनल गाने को एआर रहमान द्वारा कंपोज़ किया गया था, जिसे प्रसून जोशी द्वारा लिखा और मोहित चौहान द्वारा गाया था.
गाने का नया वर्जन कुछ लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है, तो कुछ इसे ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, दूसरी तरफ एआर रहमान भी इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, "ओरिजिनल गाने को लिखने के लिए रातों की नींद हराम करनी पड़ती है. 200 से अधिक संगीतकारों को शामिल करने के साथ, उनका उद्देश्य ऐसे संगीत को प्रोड्यूस करना था जो आखिरी पीढ़ियों तक रह सके." वहीं कैप्शन में उन्होंने ओरिजिनल गाने के लिंक को शेयर करते हुए लिखा है, "ओरिजिनल एन्जॉय करें."
Enjoy the original #Masakali https://t.co/WSKkFZEMB4@RakeyshOmMehra @prasoonjoshi_ @_MohitChauhan pic.twitter.com/9aigZaW2Ac
— A.R.Rahman (@arrahman) April 8, 2020
आपको बता दें कि 'मसकली 2.0' एक रोमांटिक वर्जन है जिसमे आप सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया को एक साथ रोमांस करते देख सकते हैं. इस गाने को तुलसी कुमार और साकेत टंडन ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि इसे डायरेक्ट किया है आदिल शेख ने.
(Source: Twitter)