कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा हैं. जिस वजह से पीएम ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. हर कोई अपने तरीके से कोरोना प्रभावितों की मदद कर रहा है. सब लोग इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े है. सेलेब्स भी दिल खोल कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है. बात सिर्फ डोनेशन की ही नहीं हैं. सेलेब्स हर तरीके से कोरोना प्रभावितों और कोरोना से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. अभी हाल ही में पीपिंग मून ने आपको जानकारी दी थी की एक्टर सोनू सूद ने मुंबई के अपने जुहू होटल में डॉक्टर्स, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उनके ठहरने की व्यवस्था की है. जिसपर अब सोनू का बयान सामने आया हैं. सोनू ने कहा कि, 'कोरोना में लगे मेडिकल स्टाफ के लिए ऐसा करना मेरे लिए सम्मान की बात है.'
एक लिडिंग वेबसाइट से बातचीत में सोनू ने कहा कि, 'हमारे देश के डॉक्टर, नर्स और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों, जो लगातार लोगों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, उनके लिए यह करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. वे मुंबई के विभिन्न हिस्सों से आते हैं और उन्हें आराम करने के लिए जगह की आवश्यकता होती है. हमने पहले ही नगरपालिका और निजी अस्पतालों से संपर्क किया है और उन्हें सुविधा के बारे में सूचित किया है.' इसके आगे सोनू ने कहा कि, 'अब मेडिकल वर्कर्स ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर पाएंगे क्योंकि, उन्हें घर से अस्पताल तक जाने में जो समय लगता था, वो अब नहीं लगेगा. ये हमें एक सीख देता है कि कोरोना के समय में कोई भी हीरो हो सकता है. वे हमारा ध्यान रख रहे हैं और अब हमारी बारी है.'
वहीं सोनू ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होने लिखा कि, 'इस मुश्किल दौर में हम लोगों को राष्ट्रीय हीरो का समर्थन करने की जरूरत है, जो रात-दिन बिना थके हमारे लिए काम कर रहे हैं. इसलिए मैं स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जूहू में स्थित अपना होटल खोल रहा हूं. इन हीरो द्वारा किये जा रहे इस काम को ध्यान में रखते हुए हम उनके लिए इतना तो कर ही सकते हैं. इस समय हम सब एक साथ हैं, चलिए आगे आते हैं और उनका साथ देते हैं.'
(Source- TOI/Instagram)