By  
on  

HeraPheri: 20 साल बाद सुनील शेट्टी ने शेयर किए फिल्म से जुड़े किस्से, कहा- 'मैं, अक्षय कुमार और परेश रावल शूटिंग के दौरान अख़बार बिछाकर सोते थे'

बॉलीवुड में जब भी कॉमेडी फिल्मों की बात की जाती है तो 'हेरी फेरी' का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. सुपरहिट फिल्म 'हेरा फेरी'  साल 2000 में रिलीज हुई थी.लेकिन फिल्म का हर सीन, हर डायलॉग लोगों को आज भी उतना ही हंसाता है जितना 20 साल पहले हंसाता था. फिल्म के किरदारों से लेकर इसके डायलॉग्स भी लोगों को आज तक रटे हुए हैं. डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म ने लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, और तबु मुख्य किरदार में थे. वहीं 'हेरा फेरी' के 20 साल बाद फिल्म के एक्टर सुनील शेट्टी ने फिल्म से जुड़े मजेदार किस्से फैंस के साथ शेयर किए है. 

एक लीडिंग वेबसाइय से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि, 'फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं, अक्षय और परेश जी जमीन पर अखबार बिछा कर सोते थे. मैं उस दौर को याद करता हूं तो मुझे नहीं  गए है, ऐसा लगता है ये अभी की बात है. शूटिंग के जुड़े बहुत ऐसे किस्से हैं जो मुझे हमेशा याद रहेगे. तब हम हर सुबह सेट पर पहुंच जाते थे. हमारे कपड़े तक प्रेस नहीं हुए रहते थे. प्रियदर्शन सर हमें दोपहर को अखबार पर सोने के लिए कहते थे, इसलिए हम अखबारों पर सोते थे. प्रियदर्शन सर कहा करते थे कि ''मैं नहीं चाहता कि तुम लोग आराम महसूस करो, तुम सब के चेहरे पर थकान दिखनी  चाहिए.'' इसलिअ हम लोग अखबार पर सोते थे. इसलिए, हमें कोइ मेकअप भी नहीं करना पड़ता था. अक्षय, मैं और परेश जी लगातार एक साथ फिल्म में अपनी अपनी लाइन्स की प्रेक्टिस करते थे.  प्रियदर्शन सर एक ऐसे शख्स हैं जो जानते हैं कि कब क्या करना है और क्या नहीं. उनकी सोच बहुत दूर तक जाती है. फिल्म की पूरी टीम ने पूरी फिल्म के दौरान उनकी बात मानी'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

20 years and the love keeps pouring in... memories that will last a lifetime! #pareshji #herapheri @akshaykumar

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

बता दें कि, इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी कई कॉमेडी फिल्मों में बैक टू बैक दिखी थी और काफी पसंद भी की गई थी. खास बात है कि ये दोनों स्टार 90 के दशक में एक्शन हीरो से पॉपुलर थे. ऐसे में 'हेरा फेरी' ने दर्शकों के सामने इनका नया चेहरा रखा. हेरा फेरी को मिली प्रतिक्रिया और बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद निर्माता ने इसे फ्रैंचाइजी का रूप दे दिया. इसकी सीक्वल फिल्म 'फिर हेरा फेरी' साल 2006 में आई थी और सुपरहिट रही थी. 


 

(Source: IMBD)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive