बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने इस कोरोना वायरस के कहर के बीच एक खुलासा किया है कि वह महामारी के कारण घबरा गई थीं. जिसकी वजह उनके द्वारा हाल ही में दिल्ली की यात्रा के बाद हुआ फ्लू था. एक महीने से अपने घर के अंदर सेल्फ क्वारंटाइन रहने वाली एक्ट्रेस ने एक जाने माने अख़बार से बात करते हुए कहा कि दिल्ली से वापस आने के तुरंत बाद उन्हें लक्षण दिखाई देने लगे थे.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के भाई की सगाई सेरेमनी में शामिल होने के लिए दिल्ली में थी. जहां से आने के बाद उन्हें खांसी और जुकाम हो गया और उन्होंने लक्षणों के कारण लोगो से मिलना छोड़ दिया था. एक्ट्रेस कहती हैं, "मुझे डर था कि मैं वायरस से संकर्मित तो नहीं हो गयी हूं." आगे बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि चूंकि टेस्ट किट पहले नहीं थे, तब उन्हें बुखार नहीं था, जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें सोशल डिस्टन्सिंग बनाए रखने और उनके लक्षणों की निगरानी करने की सलाह दी थी. इस बारे में एक्ट्रेस कहती हैं, "मैं पहले तीन दिनों के लिए पागल हो गयी थी, फिर, मुझे बेहतर महसूस होने लगा."
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि इस मुश्किल समय में पुलकित ने उनकी मदद की. कृति ने कहा कि उनके साथ रहना अच्छा है, मैं सोच भी नहीं सकती कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान दूसरे कपल दूर कैसे रह रहें होंगे. एक्ट्रेस ने बताया कि वह वक़्त गुजारते के लिए बोर्ड गेम, डम्ब शराद और अंताक्षरी खेलते हैं. हाल ही बात करें तो पुलकित ने पियानो बजाता हुआ एक ब्लैक एंड वाइट वीडियो शेयर किया था. वीडियो क्लिप में दोनों स्टार्स को अलग-अलग गानों पर नाचते हुए देखा जा सकता है.
वहीं, भारत में अब तक कोरोनावायरस के 6,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 200 मौतें हो चुकी हैं. अकेले महाराष्ट्र की बात करें तो, आंकड़ा 1500 के करीब पहुंच चूका है, जहां 100 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है.
(Source: Mumbai Mirror)