By  
on  

कोरोनावायरस के चलते सलमान खान ने अपने पनवेल फार्महाउस के पास का एक पूरा गांव कराया सैनिटाइज

कोरोना वायरस के चलते एक्टर सलमान खान कई बार आगे आ कर मदद कर चुके हैं. पहले सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25,000 दिहाड़ी मजदूरों को हर संभव मदद करने का एलान किया फिर सलमान ने मालेगांव की 50 फीमेल ग्राउंड वर्कर्स की मदद की. साथ ही इन महिलाओं को भोजन से लेकर जरूरी सामान मुहैया कराने का जिम्मा उठाया और अब सलमान ने कोरोनावायरस के चलते अपने पनवेल फार्महाउस के पास बसे एक पूरे गांव पर सैनिटाइजर से छिड़काव कराया है. 

मीडिया रिपोर्टेस से पता चलता है कि अभिनेता ने पनवेल फार्महाउस के पास बसे पूरे गांव पर सैनिटाइजर से छिड़काव कराया है. कोरोनोवायरस के प्रभाव को कम करने के लिए सलमान ने ऐसा किया. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान नगरपालिका से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के बाद पनवेल में एक पूरे गांव को सैनिटाइज कराया हैं. दबंग अभिनेता ने पहले ही अपने फार्महाउस के पास रहने वाले गरीब परिवारों को सैनिटाइजर और मास्क पहुंचाना शुरू कर दिया था. साथ ही, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वह बार-बार ग्रामीणों को घर पर रहने और बाहर नहीं निकलने के मैसेज दे रहे है.

Recommended Read: 25000 मजदूरों के बाद अब सलमान खान ने की मालेगांव की 50 फीमेल ग्राउंड वर्कर्स की मदद


 बता दें हाल ही में मालेगांव से एक इमरजेंसी कॉल आने के बाद सलमान खान ने वहां की जमीनी कार्यकर्ताओं की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. इस बात की पुष्टि खुद सलमान खान के मैनेजर ने की है. उन्होंने कहा कि, 'सलमान खान उन लोगों के लिए हमेशा उदार रहते हैं, जिन्हें वास्तविक रूप से जरूरत होती है.' 

(Source: SpotboyE)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive