लॉक डाउन के कारण रामायण और महाभारत के री- रन से दोनों पौराणिक कथाओं के फैंस खुश है लेकिन यह धारावाहिक सोनाक्षी के लिए बड़ा विवाद बन गया है. रामायण से जुड़े सवाल पर बेटी का बचाव करते हुए पिछले दिनों शत्रुघ्न ने कहा था, 'मुझे लगता है कि कुछ लोगों को सोनाक्षी से दिक्कत है. उसने रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दिया तो क्या हुआ. पहली बात तो ये कि उस शख्स को किसने रामायण का एक्सपर्ट बनाया है? और किसने उन्हें हिंदु धर्म का गार्डियन बनाया है?'
शत्रुघ्न के बयान पर मुकेश खन्ना ने अब सफाई देते हुए कहा, 'लोगों ने मेरे कमेंट का गलत मतलब निकाल लिया और उसे गलत तरीके से शत्रुजी को बता दिया. मैं उन्हें पिछले काफी समय से जानता हूं और उनका सम्मान करता हूं. मैंने महज उदाहरण के लिए सोनाक्षी का नाम लिया था. इसका मतलब ये नहीं था कि मैं उन्हें सोनाक्षी को नींचा दिखाना चाहता था या फिर उनके ज्ञान पर सवाल उठा रहा था. मेरा मकसद उन्हें टारगेट करने का नहीं था. अगर शत्रुजी को लगता है कि सोनाक्षी का नाम लेना मेरी गलती थी तो थी, लेकिन यह जान-बूझकर नहीं किया गया.'
मुकेश खन्ना के बयान पर सोनाक्षी के सपोर्ट में आये पापा शत्रुघ्न सिन्हा, दिया रिएक्शन
दरअसल, केबीसी के मंच पर रामायण के एक साधारण सवाल का जवाब न दे पाने पर मुकेश ने सोनाक्षी को लेकर कहा था, 'सीरियलों का पुनः प्रसारण उन लोगों के लिए अच्छा साबित होगा जिन्हें पौराणिक गाथाओं के बारे में कुछ नहीं पता है.'
(Source: Times Of India)