इस लॉकडाउन के कारण सभी जगहों पर फिल्मों की शूटिंग्स को रोक दिया गया है, लेकिन इसी बीच कोई ऐसा भी है, जो घर पर रहकर भी अपने प्रोजेक्ट से जुड़ा काम कर रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण की आने वाली फिल्म 'RRR' की जिसकी उन्होंने घर पर रहने के बावजूद डबिंग शुरू कर दी है.
'RRR' से जुड़े रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर एनटीआर और राम चरण दोनों ने अपने घर में मिनी थिएटर खोलकर उसे डबिंग स्टूडियो में बदल दिया है. फिल्म की डबिंग का काम डारेक्टर राजामौली और गीतकार मदन कार्की की देखरेख में किया जा रहा है.
You've got to beware of Ramaraju! After all, he never misses his target #BheemForRamaraju - https://t.co/hXTDkC03tI
#RRRMovie @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @DVVMovies pic.twitter.com/Bz6OqsGMS0
— RRR Movie (@RRRMovie) March 29, 2020
एक जाने माने वेब पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर डीवीवी दानय्या ने खुलासा किया है कि फिल्म की केवल 25 प्रतिशत शूटिंग बाकी है. फिल्म के बाकी हिस्से की शूटिंग लॉकडाउन खत्म होने के बाद किये जाने की तैयारी की जा रही है.
फिल्म में इन दोनों साउथ सुपरस्टार्स के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के साथ दोनों तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं.
(Source : DNA/Cinema Express)