लॉकडाउन के इस समय में सोशल मीडिया घर पर बैठे आम से लेकर खास लोगो के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. लोग इसके माध्यम से अपने दोस्तों से जुड़े रह रहे हैं, साथ ही वीडियो और पोस्ट के जरिये पॉजिटिव वाइब्स फैला रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी सोशल मीडिया का बेहद सही तरह से इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि एक्टर ने हाल ही में अपनी नई यूट्यूब सीरीज 'कोकी पूछेगा' की शुरुआत की है, जिसमे वह COVID 19 से बचे लोगों और रियल लाइफ हीरोज से बात करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक्टर के पहले एपिसोड को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. अब तक इसे कई लाख लोग देख चुके हैं. वहीं अपने इस यूट्यूब सीरीज के दूसरे एपिसोड में एक्टर गुजरात स्थित डॉक्टर मीमांसा बुच के साथ बातचीत करते हुए नजर आये, जिन्होंने कई लोगों की जान इस महामारी से बचाई है. हालांकि, इस एपिसोड को कल जारी किया जाना था, लेकिन घर पर रहने की परिस्थितियों और रेगुलर इंटरनेट के साथ घर पर एडिटिंग करने की वजह ने प्रोसेस को धीमा कर दिया.
ऐसे में कल रात एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमे हम उन्हें एक वीडियो कॉल पर परेशान देख सकते थे, जिसे वह देर रात एडिट करने का काम कर रहे थे. तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "उन्होंने ने कहा वर्क फ्रॉम होम. एपिसोड 2 पर अभी भी काम चल रहा है. #KokiPoochega,’ जिसे देखने के बाद लेडी बॉस एकता कपूर, जो कई सुपरहिट डेली सोप के लिए जानी जाती हैं, ने झटसे में एक्टर की काबिलियत समझी और कहा, "ये सुपर हैं. थैंक गॉड तुम प्रोड्यूसर नहीं हो, तुम मुझसे अच्छे एपिसोड बनाते हो! पहला कमाल का था.' खैर, कार्तिक को एकता द्वारा कॉम्पलिमेंट मिलना बड़ी बात है.
कार्तिक आर्यन अपनी सीरीज कोकी पूछेगा की मदद से कमाल का काम कर रहे हैं. पहले एपिसोड को लोगों द्वारा खूब पसंद और सराहा गया है.
(Source: Agencies)