बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही 'बीइंग सलमान खान' नाम से अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की तैयारी में है. सलमान अकसर इंस्टाग्राम पर अपने काम व निजी जिंदगी की झलकियां व मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं. काफी समय से सलमान के फैंस की ये मांग रही है कि सलमान अपना यूट्यूब चैनल बनाएं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान अपने इस यूट्यूब चैनल के जरिए अपने प्रशंसकों के लिए अपनी निजी जिंदगी के कुछ लम्हों को शेयर करेंगे, जिससे उनके फैंस उन्हें करीब से जान पाये.
अभिनेता के करीबी स्रोत ने उनके सभी प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर साझा करते हुए बताया कि सलमान खान बहुत जल्द अपना खुद का यूट्यूब चैनल ’बीइंग सलमान खान’ की घोषणा करने वाले हैं. यह खबर निश्चित रूप से सभी प्रशंसकों के लिए एक खुशी खबरी है क्योंकि वे अपने सुपरस्टार के साथ जुड़ने और उनके जीवन को अधिक करीब से जानने के लिए उत्सुक हैं. निश्चित रूप से, यह खबर सलमान के सभी फैंस के लिए एक बड़ी खबर है जहां हर कोई अभी से यूट्यूब पर ’बीइंग सलमान खान’ चैनल के लॉन्च की प्रतीक्षा कर रहा है.
हाल ही में सलमान ने अपनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' के 30 साल के बाद फिल्म एक सीन को सीन को रीक्रिएट किया था.
बता दें, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25,000 दिहाड़ी मजदूरों को हर संभव मदद करने का एलान के बाद सलमान खान ने अब महिलाओं की मदद के लिए भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है. सलमान ने मालेगांव की 50 फीमेल ग्राउंड वर्कर्स की मदद की. साथ ही इन महिलाओं को भोजन से लेकर जरूरी सामान मुहैया कराने का जिम्मा उठाया. दरअसल मालेगांव से एक इमरजेंसी कॉल आने के बाद सलमान खान ने वहां की जमीनी कार्यकर्ताओं की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.