By  
on  

श्रिया सरन के पति आंद्रेई में दिखे कोरोना के लक्षण, स्पेन के डॉक्टर्स ने बिना इलाज किए ही लौटाया घर

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. देशभर के हजारों लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं. बॉलीवुड में भी कनिका कपूर के बाद, करीम मोरानी की फैमिली,  एक्ट्रेस श्रिया सरन के पति, पूरब कोहली की फैमिली के बाद अब नया मामला सामने आया है. एक्ट्रेस श्रिया सरन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि उनके पति में भी कोरोना के लक्षण थे, जिसके बाद वह अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंची थीं, पर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उनसे कहा की कि आप लोग यहां से वापस चले जाइए. श्रिया ने यह बात एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कही. हालांकि अब उनके पति पूरी तरह से ठीक हैं.

श्रिया ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि, 'यह बात तब की है जब मैं अपने पति आंद्रेई कोस्चिव के साथ स्पेन में थीं. तब उनको तेज बुखार और कफ की शिकायत थी. उनको एहसास हो गया था कि यह कोरोना के लक्षण हैं. इसके बाद हम वहां के एक अस्पताल में इलाज के लिए गए तो वहां के डॉक्टर्स ने इलाज करने से मना कर दिया.' श्रिया ने आगे बताया कि, 'डॉक्टर्स ने कहा कि अगर आपके पति को कोरोना वायरस नहीं भी हुआ होगा तो अस्पताल में रहने से वह जरूर हो जाएगा, इसलिए आप दोनों के लिए बेहतर होगा कि आप लोग अपने घर चले जाएं. इसके बाद वे अपने घर आ गए और खुद को आइसोलेट कर लिया.'

Recommended Read: सुजैन खान की बहन फराह खान का स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव, पूरी फैमिली हुई क्वारंटीन

श्रिया ने कहा कि, 'हम लोगों ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया. घर पर ही आंद्रेई का इलाज किया गया. मैं और आंद्रेई अलग-अलग कमरे में सोते थे और खुद ही डिस्टेंस मेंटेन करके रहते थे. अब आंद्रेई काफी बेहतर महसूस कर रहा है और शुक्र है कि बुरा वक्त पीछे छूट गया है. इस बीमारी के दौरान बहुत ही सावधानी, सफाई और अपने को फिट रखने की जरूरत है.'


आंद्रेई और श्रिया की शादी 2018 में हुई थी, तबसे श्रिया स्पेन में ही हैं. स्पेन उन देशों में से है, जहां कोरोनावायरस का संक्रमण बेहद ज्यादा है. यहां 1 लाख 72 हजार 541 लोग संक्रमित हैं और अब तक कोरोना से 18 हजार 56 लोगों की जान जा चुकी है. 
 

(Source: HELO )

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive