By  
on  

Video: डॉक्टर्स, पुलिस पर हमला करने वालों पर भड़के सलमान खान, कहा- 'जो इलाज कर रहे हैं उन्हीं पर पत्थर बरसा रहे हो'

कोरोना वायरस की वजह से सभी सेलेब्स अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन पर हैं. सभी अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. सलमान खान इन दिनों अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट से दूर पनवेल वाले फार्म हाउस पहुंच गए हैं. वहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों और पुलिस, डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर गुस्सा जताया है साथ ही लोगों से सरकार के नियम मानने की अपील भी की. 

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सलमान कह रहे है कि, 'अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है. ये कोरोना, कोविड-19, पहले ऐसा लगा था कि फ्लू है खत्म हो जाएगा, लेकिन स्थिति अब और भी गंभीर हो गई है. सलमान खान ने अपने वीडियो में आगे बताया कि उनका पूरा परिवार इस समय फार्म हाउस पर मौजूद है और उन्होंने एक नियम बना लिया है, जिसके तहत न ही कोई उनके फार्म हाउस पर आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है. सलमान खान ने वीडियो में कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा तो उसे कोरोना हो जाएगा. वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा.

Recommended Read: 25000 मजदूरों के बाद अब सलमान खान ने की मालेगांव की 50 फीमेल ग्राउंड वर्कर्स की मदद

इसी वीडियो में सलमान ने आगे कहा, 'अगर नमाज पढ़नी है तो घर में पढ़ो, पूजा करनी है तो घर में करो. बचपन में यही पढ़ा था और सिखाया गया था कि भगवान सबके अंदर हैं. अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जानना है तो निकलो घर से बाहर. डॉक्टर आपकी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्स आपकी जान बचाने के लिए आए हैं, आप लोग उन्ही पर पत्थर बरसा रहे हो. अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो....क्यो करते आप...चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा तो वह हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे और इन चंद जोकरों की वजह से पूरा हिंदुस्तान घर पर है. ऐसी नौबत न आ जाए कि आप लोगों को समझाने के लिए सेना बुलानी पड़े.'

(Source-Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive