कोरोना वायरस के चलते पूरा देश मानों थम सा गया है. वायरस के कारण देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश एकजुट खड़ा है. वहीं COVID-19 लॉकडाउन के कारण, सभी टीवी शो, फिल्मों, वेब सीरीज की शूटिंग को रोक दिया गया है. इससे मुंबई के फिल्मसिटी के अंदर बेसहारा जानवरों को भूखे रहना पड़ रहा है. जिससे बीतते दिन के साथ उनकी स्थिति बदतर होती जा रही है. वहीं सेलेब्स अब इन बेसहारा जानवरों का सहारा बनने के लिए आगे आए है. कई निर्माता, प्रोड्यूसर्स और टीवी सेलेब्स इन जानवरो के बचाव के लिए आए हैं और आवारा जानवरों की मदद करने के लिए 'SaveThePaws' से हाथ मिलाया है.
प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस, जो इस पहल का नेतृत्व कर रही हैं, ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, 'उन्हें फिल्मसिटी के कुछ चौकीदारों द्वारा आवारा जानवरों की खराब स्थिति के बारे में पता लगा'. प्रीति ने ये भी कहा कि. 'रोहित शेट्टी, फराह खान और 90 अन्य लोग इन बेसारा जानवरों को भोजन देने के लिए आगे आए हैं.' प्रीति सिमोस ने आगे कहा, 'फिल्म सिटी के कुछ चौकीदार हमारे संपर्क में आए और हमें जानवरों की स्थिति के बारे में बताया, क्योंकि अभी शूटिंग बंद है, कोई भी उन्हें खाना नहीं खिला रहा है. जिससे जानवरों की भी मुश्किलें बढ़ गई है. वो भूखमरी के खगार पर आ गए हैं. आमतौर पर, सड़कों पर रहने वाले ज्यादातर जानवर कचरे पर जीवित रहते हैं जो बाहर ढेर होते हैं, लेकिन फिल्म सिटी में कोई कचरा नहीं है. साथ ही फिल्मसिटी में ऐसे ही कोई अंदर प्रवेश नहीं कर सकता हैं. आपको पुलिस की अनुमति की आवश्यकता होती है और गैर-सरकारी संगठन जो मदद करने का इरादा रखते हैं, वे भी वहां नहीं पहुंच पाए. जानवर भूख से मर रहे थे. हमने अंदर जाकर देखा कि कुत्तों की स्थिति बहुत खराब थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'तो, आज, पूरे प्रोड्यूसर्स ग्रुप एक साथ आए जैसे रोहित शेट्टी ने बहुत बड़ा दान दिया है. फराह खान की बेटी इनाया स्केचिंग कर रही हैं और उन्हें 1000 रुपये में बेच रही है. फराह की बेटी ने हमें 70, 000 रूपये दिए है. टेलीविजन के 90 लोग जैसे राजन शाही, कविता बड़जातिया, फ़ाज़िला, संदीप सिकंद, सौरभ तिवारी और कुछ अभिनेताओं रूपाली गांगुली, जया भट्टाचार्य, भारती सिंह, अर्जुन बिजलानी, करिश्मा तन्ना मोनालिसा सभी मदद करने के लिए एक साथ आगे आए है. हम अब हर सेट पर जानवरों के लिए भोजन के पैकेट देते है. बंदरों के लिए केले, पक्षियों के लिए खाद्यान्न खरीदा जा रहा है. 'SaveThePaws' इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए आगे आया है.'
(Source: Times of India)