By  
on  

ट्विटर द्वारा अकाउंट सस्पेंड किये जाने पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया साइट को कहा- 'पक्षपाती और भारत विरोधी'

ट्विटर ने कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस की बहन ने अपने खास बेबाक अंदाज में ट्विटर को भी आड़े हाथ लिया है. जी हां, रंगोली ने ट्विटर को भारत विरोधी और पक्षपाती अमेरिकी प्लेटफार्म कहा है.

रंगोली ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, "ट्विटर एक अमेरिकी प्लेटफॉर्म है जो पूरी तरह से पक्षपाती और भारत विरोधी है. आप हिंदू भगवानों का मजाक उड़ा सकते हैं, हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आतंकवादी कह सकते हैं, लेकिन जब आप हेल्थ वर्कर्स और पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों के बारे में कुछ भी कहते हैं तो वे आपके अकाउंट को ससपेंड कर देते हैं, मुझे ऐसे किसी प्लेटफार्म को बढ़ावा देने की चाहत नहीं है,जिसे मेरी ईमानदार राय के साथ परहेज है. इसलिए मैं अपने अकाउंट को फिर से शुरू नहीं करुंगी, मैं अपनी बहन की प्रवक्ता थी, अब उसके डायरेक्ट इंटरव्यू का इंतजार करो, वो एक बड़ी स्टार है और उसके पास लोगों तक पहुंचे के बहुत से तरीके हैं., एक पक्षपाती प्लेटफार्म को आसानी से नजरअंदाज किया जा सकता है."

बता दें कि रंगोली ने अकाउंट ससपेंड करने से पहले ट्विटर ने उन्हें चेतावनी दी थी लेकिन रंगोली पर ट्विटर की वॉर्निंग का कोई असर नहीं हुआ बल्कि उन्होंने कहा, 'अगर ट्विटर उनका अकाउंट स्स्पेंड कर देता है तो वह अपना खुद का YouTube चैनल खोलेंगी, जहां वह कंगना के छोटे-छोटे वीडियोज़ पोस्ट करेंगी, जहां सभी देखेंगे कि उन्होंने बिना सबूत के कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, यदि ट्विटर उन्हें परेशान करता है तो वह यहां केवल गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग कहने के लिए नहीं रहना चाहेंगी.

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive